ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

अहमदाबाद: पटेल कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो वह आंदोलन जारी रखेंगे। देशद्रोह के एक मामले में कल  (सोमवार) अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए उन्हें आज यहां लाया गया। अहमदाबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के बाद हार्दिक को सूरत के लाजपोर जेल में रखा गया। यहां साबरमती केंद्रीय जेल भेजे जाने के पहले मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास जताया और कहा कि वह जमानत लेने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जमानत मिलने के बाद आंदोलन जारी रखूंगा।’’ उन्हें कल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए आज (शनिवार) दावा किया कि उन्होंने राज्य सरकार से कभी कोई अनुचित फायदा नहीं लिया। अनार के व्यापारिक सहयोगियों की संलिप्तता वाले संदेहास्पद जमीन सौदों की खबरें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की बेटी ने यह दावा किया है। भाजपा की गुजरात इकाई भी अनार के समर्थन में उतर आई है। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मुख्यमंत्री और उनकी बेटी को बदनाम करने की मंशा से उनके खिलाफ आरोप लगा रही है। अनार ने फेसबुक पर लिखा, मैं अनार पटेल डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल (वाइल्डवूडस रिसॉटर्स एंड रिएलिटीज प्राइवेट लिमिटेड), अनिल इंफ्राप्लस और पार्श्व टेक्सचेम में न तो निदेशक हूं और न ही शेयर धारक हूं। डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कोई भी सरकारी एजेंसियों से इसका पता लगा सकता है।

अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल ने आज (शनिवार) एक मछली पकड़ने की पाकिस्तानी नौका पकड़ी जो कच्छ जिले में जखाउ तट के समीप भारतीय समुद्री सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गयी थी। इस संबंध में नौका पर सवार 11 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक रक्षा प्रवक्ता कैप्टन अभिषेक मतिमान ने बताया, 40 फुट लंबी पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नौका को भारतीय तटरक्षक बल ने जखाउ तट पर भारतीय जल क्षेत्र के भीतर पांच नाॠटिकल माइल पर पकड़ा। उन्होंने बताया, मछली पकड़ने की नौका पर सवार 11 मछुआरों को पकड़ लिया गया है। भारतीय और पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसियां अक्सर एक दूसरे की जल सीमा में प्रवेश करने को लेकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त करती रहती हैं। इस समय करीब 440 भारतीय मछुआरे पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं और जिनमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं।

अहमदाबाद: दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में राज्य परिवहन की एक बस के एक पुल से पूर्णा नदी में गिर जाने से 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए। नवसारी के पुलिस अधीक्षक एमएस भरदा ने बताया, ‘पूर्णा नदी पर 20 फुट ऊंचे पुल से बस के गिर जाने से 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए हैं।’ पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे में जीवित बचे कुछ यात्री और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल से गुजरते वक्त बस चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पुल पर बनी लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई। भरदा ने बताया कि घायल यात्रियों में से चार की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया, ‘घायलों को नवसारी के चार अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख