ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जामनगर (गुजरात): रिलायंस इंडस्ट्रीज की यहां स्थित रिफाइनरी के परिसर में गुरूवार को आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य झुलस गए। मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गई।’ उन्होंने कहा, ‘आग की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी गुरू गोबिंद सिंह अस्पताल (जी जी अस्पताल) में भर्ती कराया गया।’ जी जी अस्पताल की अधीक्षक नंदिनी देसाई ने इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘जामनगर की रिफाइनरी में हमारे डीटीए (डोमिस्टिक टैरिफ एरिया) में योजनाबद्ध रखरखाव के कारण जिन इकाइयों को बंद किया गया था, उनमें से एक में दुर्भाग्यवश आकस्मिक आग लग गई। कुछ कर्मी जख्मी हुए हैं। उन्हें जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है। रिफाइनरी के सभी काम सुचारू रूप से जारी हैं।’

अहमदाबाद: नोटबंदी के बाद से देश भर में लगभग सारे ही लोग जहां नकदी संकट से जूझ रहे हैं, वहीं अहमदाबाद के एक परिवार के लिए यह शायद उतना मुश्किल नहीं। अहमदाबाद पुलिस ने सैटेलाइट इलाके में मारुति सुजुकी से सफर कर रहे एक परिवार के तीन सदस्यों के पास से 12.4 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इनमें से करीब 10.60 लाख रुपये 2,000 रुपये के नए नोट में थे। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी में खर्चे के लिए कई बैंक खातों से ये रुपये निकाले थे । हालांकि वे अपने दावों को पुख्ता करने के लिए शादी के कार्ड या कोई दूसरे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए और ऐसे में वे पैसे (जिसमें 2000 रुपये के करीब 500 नए नोट थे) टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया। इससे पहले कल ही अधिकारियों ने कहा था कि वे शादी-ब्याह में होने वाले खर्चे के लिए नकद निकासी के नियमों में कुछ ढील दे सकते हैं। देश भर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने के फैसले के बाद सरकार ने शादी वाले परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये निकालने की छूट दी थी । हालांकि इसके लिए शर्त है कि खानसामे, टेंट वालों आदि को नकद में भुगतान के लिए या साबित करना होगा कि उन लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं।

वडोदरा: वडोदरा में भाजपा पार्षद के भाई के घर से चलन से बाहर हो चुके पुराने नोट के रूप में 31 लाख रुपये मंगलवार को जब्त किए गए । संयुक्त पुलिस आयुक्त डीजे पटेल ने बताया कि चलन से बाहर हो चुके नोटों के बरामद होने के बाद आरोपी वैकुंठ पवार उर्फ 'दबंग' को हिरासत में लिया गया । अधिकारी ने बताया, ''हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि पवार ने अपने घर में नकदी छिपा रखी है। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई।'' पटेल ने बताया, ''हिरासत में लिया गया व्यक्ति वडोदरा नगर निगम में भाजपा पार्षद विजय पवार का भाई है।''

राजकोट: गुजरात के राजकोट में अपनी बेटी की शादी के लिए नकदी की किल्लत से परेशान 45-वर्षीय दलित व्यक्ति ने मंगलवार तड़के अपने आवास में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। त्रिभुवन सुमेसारा का शव एजी जीआईडीसी के निकट खोदियारनगर इलाके स्थित उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस उप निरीक्षक एसबी सोलंकी ने बताया, 'सुमेसारा के बेटे अजय ने अपने पिता के शव को सुबह पंखे से लटका पाया। इसके बाद उसने एंबुलेंस के लिए '108' नंबर पर फोन किया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' उनके एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि सुमेसारा पहले एक अनियमित श्रमिक के तौर पर काम करता था लेकिन दो बार दिल का दौरा पड़ने के बाद उसने काम छोड़ दिया। उसका 21-वर्षीय बेटा अजय जीआईडीसी इलाके के एक कारखाने में काम करता है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुमेसारा अगले महीने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये की व्यवस्था करने में नाकाम रहने को लेकर बहुत अधिक निराश था। सोलंकी ने कहा, 'सुमेसारा ने अगले महीने अपनी बेटी की शादी तय की थी। अपनी सीमित आय के कारण उसने अपने रिश्तेदारों से रुपये उधार मांगे थे। हालांकि रिश्तेदारों ने अपने पास केवल 500 और 1000 रुपये के नोट होने का हवाला देते हुए रकम नहीं दे पाने की बात कही थी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख