ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को आज (गुरूवार) पड़ोसी देश की सीमा से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘एटीएस को कच्छ के खावडा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक वर्ष से करीबी निगाह रखी जा रही थी। दोनों को आज एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि उनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।’

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ के सर क्रीक इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। नाव के साथ 7-8 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मंगलवार को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में रावी नदी में बहकर आई एक खाली नाव पकड़ी थी। इससे दो दिन पहले भी तटरक्षक बलों ने गुजरात तट के निकट एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी थी। यह नाव अमृतसर जिले के तोता पोस्ट इलाके में पकड़ी गई। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने इस मामले पर कहा था कि नाव में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और प्राथमिक जांच में लगता है कि यह नाव बहकर भारत की ओर आ गई थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नाव ऐसे समय पकड़ी जा रही हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच गुजरात के पोरबंदर में एक पाकिस्तानी नाव को कब्जे लिया गया है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार यह नाव पोरबंदर के समुद्री इलाके में नजर आई जिसके बाद कोस्‍ट गार्ड्स ने इसे पकड़ लिया। इस नाव पर नौ लोग सवार थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। जहां एक तरफ भारत में पाक सीमा से जुड़े गांवों को खाल करवा लिया गया है वहीं सीमा पर हलचल भी बढ़ी हुई है। नाव सवारों से पूछताछ की जा रही है। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि वह मछुआरे हैं या कोई और।गौरतलब है कि मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकी समुद्र के रास्ते ही भारत आए थे। सर्जिकल हमले के बाद भारत-पाक सरहद पर चौकसी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त और पढ़ें सर्जिकल हमले के बाद भारत-पाक सरहद पर चौकसी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त अक्सर भारत और पाकिस्तान के मछु‌आरे समुद्री सीमा में भटककर एक दूसरे की सीमा पार कर जाते हैं और कोस्टकार्ड के हत्‍थे चढ़ जाते हैं।

नवसारी (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर बेहद उम्मीदों के साथ देख रही है और देश ‘होता है, चलता है’ रवैये को अब और वहन नहीं कर सकता है। इसे छोड़ना ही होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कई बार हम अपनी आंखों के सामने चीजें होते देखते हैं लेकिन हमारी प्रतिक्रिया बेहद चलताऊ या खराब रहती है। मेरा मानना है कि भारत जैसा देश इस तरह के रवैये को वहन नहीं कर सकता है। ‘होता है-चलता है-देखेंगे’ के दिन लद गए हैं क्योंकि दुनिया हमें बेहद उम्मीदों के साथ देख रही है।’ मोदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित सामाजिक सशक्तिकरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। मोदी शनिवार को 66 साल के हो गए। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग नागरिकों को वित्तीय सहायता बांटने और सहायक उपकरण बांटने के लिए किया गया था। मोदी ने इस तरह के शिविर में हिस्सा लेने वाला पहला प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताई और उन्हें आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों का शुक्रिया अदा किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ उनके तीन कनिष्ठ मंत्रियों रामदास अठावले, विजय सांपला और कृष्ण पाल गुर्जर ने मोदी के साथ मंच साझा किया। उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता के बाद 70 साल में एक दर्जन प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन मैं यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने इस तरह के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख