ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या स्वीकार्य नहीं है। पीएम ने कहा कि गांधी जी और बिनोवा भावे से गोरक्षा सीखनी चाहिए। गोरक्षा के नाम पर हिंसा क्यों? पीएम मोदी आज (गुरूवार) साबरमती आश्रम के 100 साल पूरा होने के समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों पर पीड़ा होती है। गाय की सेवा ही गाय की भक्ति है। गोरक्षा के नाम पर हिंसा ठीक नहीं है। देश को अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा। गोभक्ति के नाम पर लोगों हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर वह इंसान गलत है तो कानून अपना काम करेगा, इंसान को कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। मोदी ने कहा कि जो देश चींटी को भी कुछ खिलाने पर विश्वास रखता है, जो देश गली में कुत्ते को भी कुछ खिलाने पर भी विश्वास रखता है, उस देश को क्या हो गया है। पीएम मोदी ने एक कहानी के माध्यम से अपनी बात समझाई। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो हमारे घर के पास एक परिवार रहता था। उस परिवार में कोई संतान नहीं थी, जिसके कारण काफी तनाव का माहौल रहता था। काफी समय बाद उस घर में एक संतान का जन्म हुआ। उस समय एक गाय वहां पर आती थी और रोजाना कुछ खाकर जाती थी।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 जून को गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वह राजकोट में एक रोड शो में भाग लेने के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह पीएम मोदी का इस साल गुजरात का चौथा दौरा होगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वघानी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 29 जून को, पीएम मोदी सबसे पहले अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे, जो अपनी स्थापना की 100वीं सालगिरह मना रहा है। आश्रम की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्रीमद राजचंद्र की याद में स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी करेंगे, जिन्हें महात्मा गांधी का अध्यात्मिक गुरु माना जाता है। इसके बाद पीएम मोदी राजकोट जाएंगे, जहां वह दिव्यांग जनों को सहायक किट प्रदान करेंगे। फिर शाम को प्रधानमंत्री आजी बांध का दौरा करेंगे। इसके बाद वह शहर में एक रोड शो में भाग लेंगे। अगले दिन मोदी अरावली जिले के मोदासा शहर का दौरा करेंगे, जहां वह दो जल आपूर्ति परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

गांधीनगर: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिस तरह से तैयारी की जा रही है, उससे जीतना संभव नहीं। प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी से खटास की अटकलों के बीच वाघेला ने अपने समर्थकों के सम्मेलन को संबोधित किया। इसे उनके 'शक्ति प्रदर्शन' के तौर पर देखा जा रहा है। वाघेला ने कहा, प्रत्याशियों का चयन चुनाव से काफी पहले होना चाहिए। हाथ पांव बांध कर पानी में फेंक देने पर किसी से तैरने की उम्मीद नहीं की जा सकती। पार्टी में कुछ लोग मालिक बनने का प्रयास कर रहे हैं। वाघेला बोले, उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि कांग्रेस के ही कुछ लोग उन्हें बाहर करना चाहते हैं। बता दें कि राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वाघेला सोलंकी की अध्यक्ष पद से छुट्टी चाहते हैं। वाघेला ने कहा कि उन्हें चुनावों का लंबा अनुभव है। इस बार पाटीदार, ओबीसी और अन्य जातियों की नाराजगी के चलते सही तैयारी कर पार्टी सत्ता में वापसी कर सकती है। पर इस बार का चुनाव जो उनके लिए संभवत: आखिरी चुनाव है, चुनावी परीक्षा के लिए होमवर्क सहीं ढंग से नहीं हो रहा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। सम्मेलन में कोई भी कांग्रेस विधायक उपस्थित नहीं था।

अहमदाबाद: अमहदाबाद की अपराध शाखा के अधिकारियों ने धोखाधड़ी के एक मामले में एक सप्ताह से फरार चल रही साध्वी जयश्री गिरि को राजस्थान के उदयपुर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वह शहर के एक मॉल से 14 जून को पुलिस हिरासत से भाग गई थी। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, राजस्थान के उदयपुर शहर के निकट एक टोल बूथ से साध्वी जयश्री गिरि को गिरफ्तार किया। बता दें कि मेडिकल पेरोल पर जेल से बाहर आई साध्वी बीते बुधवार को एक मॉल घूमने गई थी। वहां बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वह फरार हो गई। मॉल की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मॉल पहुंचकर साध्वी ने पहले शॉपिंग की और बॉडी मसाज कराई। इसके बाद वो बाथरूम जाने का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा दे गई और वहां से फरार हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। साध्वी हत्या और करोड़ों की ठगी के मामले में पालनुपर से गिरफ्तार की गई थी और साबरमती जेल में बंद थी। बनासकांठा में एक मंदिर का संचालन करने वाले एक ट्रस्ट की प्रमुख रही है। पुलिस ने जनवरी महीने में छापेमारी में 45-वर्षीय साध्वी के घर की तलाशी ली, जिसमें लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की 24 सोने की छड़ें तथा 1.29 करोड़ रुपये की नकदी और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख