ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की पिछले चुनाव में किए गए उसके वादों पर आज उससे जवाब मांगे। राहुल ने साथ ही गुजरात में भाजपा के 22 साल के शासन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लोग उससे जवाब मांग रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।’’ कांग्रेस नेता ने आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या गुजरातियों को नये घर देने में और 45 साल लगेंगे। राहुल ने अपनी दलील के समर्थन में आंकड़ा पेश करते हुए कहा, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल : 2012 में वादा किया कि 50 लाख नये घर देंगे।पांच साल में बनाए 4.72 लाख घर। 

प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’’ प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता नौ एवं 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने अपने दल के प्रचार के लिए आज गुजरात में हैं। राहुल दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गांधी आज गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिस पर बवाल खड़ा हो सकता है। दरअसल राहुल गांधी कांग्रेस राज्यसभा सांसद अहम पटेल के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने अहमद पटेल के साथ मंदिर में रखे गैर-हिंदू दर्शनार्थियों के रजिस्टर पर साइन कर दिया।

बता दें कि इस रजिस्टर पर उन लोगों को साइन करना होता है जो हिंदू नहीं है। अब राहुल ने ऐसा जानबूझकर किया या गलती से किया इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन राहुल के ऐसा करने पर विपक्ष जरूर उनपर हमलावर हो गया है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी के मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने सोमनाथ मंदिर के एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी और अहमद पटेल का नाम दर्ज किया था। अब इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को गैर-हिंदू के तौर पर मंदिर में एंट्री क्यों करनी पड़ी। राहुल को गैर-हिंदू रजिस्टर पर साइन क्यों करना पड़ा। उनका नाम गैर-हिंदू रजिस्टर पर कैसा आया।

मोरबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर गुजरात के चुनावी रण में उतर चुके हैं। पीएम मोदी इस समय मोरबी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं और पिछली बार की ही तरह इस बार भी पीएम मोदी ने गुजराती भाषा में जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। पीएम मोदी ने मोरबी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। इसके साथ ही इस रैली में पीएम ने उनकी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र भी किया।

पीएम मोदी ने सोमवार से गुजरात में चुनावी अभियान का आगाज किया है। पीएम मोदी ने यहां पर सौराष्ट्र और साउथ गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां की थीं। पीएम मोदी यहां पर तीन और रैलियों को संबोधित करेंगे।

नाक पर रूमाल रखकर इंदिरा ने किया था दौरा

मोरबी में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब इंदिरा बेन मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से उन्होंने अपनी नाक पर रूमाल रखा हुआ था। मुझे आज भी याद है उनकी यह फोटो चित्रलेखा मैगजीन में छपी थी। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जनसंघ/आरएसएस के लिए मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है।

अहमदाबाद: गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने दिग्गजों को उतार दिया है। कल प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में जनसभा को संबोधित किया और आज से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को फिर गुजरात के चुनावी दौरे पर जाएंगे। सीएम मंगलवार को गुजरात के उमरगांव और परडी में जनसभा करेंगे।

सीएम का रात्रि निवास वलसाड में ही होगा। अगले दिन 29 को भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर योगी आदित्यनाथ पटदी, जामनगर, रनावव और पोरबन्दर में जनसभा करेंगे। योगी रात में पोरबन्दर में रुकेंगे।

30 दिसंबर को सीएम कलवाड और भावनगर में रैली करने के बाद दिल्ली जाएंगे। दिल्ली से वह लखनऊ या गोरखपुर जा सकते हैं। गुजरात दौरे पर जाने से पहले सीएम 28 को फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर से मिलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख