ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने भले ही अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पक्ष लेने का मन बना लिया हो, लेकिन यह भी साफ है कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नज़र नहीं आने जा रहे हैं। हार्दिक पटेल ने एनडीटीवी से अहमदाबाद में कहा कि संविधान के तहत पाटीदारों को आरक्षण मिले, तो अच्छी बात है, और वह हर उस पार्टी का विरोध करेंगे, जो इस दिशा में नहीं सोच सकती। इसी संदर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात भाजपा की जागीर नहीं है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा, मैं अपने लोगों (पटेल या पाटीदार समुदाय) की बात करता हूं, जो सबको पसंद नहीं आता। संविधान के मुताबिक पटेलों को आरक्षण मिले, तो काफी अच्छी बात है, और मैं उन सभी दलों का विरोध करूंगा, जो दूसरी तरह सोचते हैं।

हार्दिक ने कहा, मैं जो भी करूंगा, अपने लोगों के भविष्य को ध्यान में रखकर करूंगा। उन्होंने कहा, मुझ पर कांग्रेस की 'बी टीम' होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन मैं सिर्फ जनता की 'बी टीम' हूं। उन्होंने यही भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कोई रैली करने का प्लान नहीं है।

राजकोट: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या मुद्दे को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के प्रस्ताव को ‘‘अच्छा’’ बताया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी ‘‘चुप्पी’’ तोड़कर पार्टी का रूख स्पष्ट करने को कहा।

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने सोमवार को राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए अयोध्या में विवादित भूमि से अपना अधिकार छोड़ने और लखनऊ में ‘‘मस्जिद ए अमन’’ बनाने का प्रस्ताव दिया था। शिया वक्फ बोर्ड द्वारा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार मसौदा 18 नवंबर को उच्चतम न्यायालय को सौंपा गया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके एक अच्छा सुझाव दिया कि अयोध्या में राम मंदिर और लखनऊ में मस्जिद बने। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए यह एक अच्छा सुझाव दिया।’’ वह भाजपा के विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार के सिलसिले में शहर में थे।

राव ने कहा, ‘‘भाजपा की साफ राय है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने लेकिन कांग्रेस क्या कहना चाहती है? हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़कर अपनी पार्टी का रूख स्पष्ट करें।’’

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती गुजरात में रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म रिलीज से पहले ही चौतरफा विवादों में है। गुजरात से पहले इस फिल्म को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बैन कर चुकी है।

वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकार ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ पर फिल्म को उनके राज्य में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि यह फिल्म गुजरात में तब तक रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जायेगी जब तक इसके विवादास्पद मुद्दों का पूरी तरह समाधान न हो जाये।

फिल्म की विवादास्पद बातों से कई समुदायों की भावना को ठेस पहुंची हैं और विशेष तौर पर क्षत्रिय और राजपूत समाज में खासा रोष है। गुजरात में फिलहाल चुनाव का माहौल है और ऐसे समय में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े, इसे में भी ध्यान में रख कर यह फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली: गुजरात के मनसा में प्रशासन की इजाजत के बिना चुनावी जनसभा करने के आरोप में पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में हार्दिक पटेल के सहयोगी और दूसरे पाटीदार नेता दिनेश बामनिया और दिनेश पटेल का भी नाम शामिल है।

एफआईआर को लेकर कहा गया है कि चुनावी रैली करने के लिए हार्दिक पटेल ने चुनाव आयोग से इजाजत नहीं ली थी। पाटीदार अनामत आंदोलन के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने 18 नवंबर को गुजरात की राजधानी गांधीनगर के मनसा में विशाल जनसभा की थी।

मनसा में ही हार्दिक पटेल ने कहा था कि अगर इस चुनाव में बीजेपी जीतती है तो यह 6 करोड़ गुजरातियों की हार होगी। हार्दिक पटेल ने गांधीनगर में रैली की इजाजत नहीं मिलने को लेकर भी गुजरात की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। हार्दिक पटेल ने कहा था, 'आचारसंहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता हैं?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख