ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मोरबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर गुजरात के चुनावी रण में उतर चुके हैं। पीएम मोदी इस समय मोरबी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं और पिछली बार की ही तरह इस बार भी पीएम मोदी ने गुजराती भाषा में जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। पीएम मोदी ने मोरबी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। इसके साथ ही इस रैली में पीएम ने उनकी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र भी किया।

पीएम मोदी ने सोमवार से गुजरात में चुनावी अभियान का आगाज किया है। पीएम मोदी ने यहां पर सौराष्ट्र और साउथ गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां की थीं। पीएम मोदी यहां पर तीन और रैलियों को संबोधित करेंगे।

नाक पर रूमाल रखकर इंदिरा ने किया था दौरा

मोरबी में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब इंदिरा बेन मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से उन्होंने अपनी नाक पर रूमाल रखा हुआ था। मुझे आज भी याद है उनकी यह फोटो चित्रलेखा मैगजीन में छपी थी। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जनसंघ/आरएसएस के लिए मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है।

 

 

राहुल के ट्वीट का दिया जवाब

पीएम ने रैली में कहा कि चार कृषि विश्वविद्यालय बनाए, वहीं कांग्रेस के राज में एक भी विश्वविद्यालय नहीं बना था। गुजरात सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के मकान वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि 70 साल तक राज करने वाले हिसाब नहीं दे रहे। हम गरीबों का पैसा किसी को लूटने नहीं देंगे।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप और बीजेपी का नर्मदा की पाइपलाइन है। हमने नर्मदा का पानी कोन-कोने तक पहुंचाने की कोशिश की है। कांग्रेस गुजरात की धरती पर आकर अनाप-शनाप भाषा बोल रही है।

मोदी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर वार किया और कहा कि एक ही परिवार देश पर बरसों से राज रहा है। हमने खेतों में पानी पहुंचाया तो इससे किसानों की आमदनी बढ़ी। आज पूरे गुजरात में किसानों को यूरिया की कोई दिक्कत नहीं है। राहुल ने रैली शुरू होने के तीन घंटे पहले करीब एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, '22 सालों को हिसाब गुजरात मांगे जवाब'।

मोरबी के अच्छे और बुरे समय में भाजपा हमेशा साथ

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में हमने पानी की एक बूंद को भी सुरक्षित करने की मुहिम शुरू की है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम पानी की कमी से होने वाले बुरे प्रभावों को अच्छी तरह से समझते हैं। पीएम मोदी ने हमारे लिए विकास सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है बल्कि हर नागरिक की सेवा करना है।

पीएम मोदी ने मोरबी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे और बुरे समय में जनसंघ और फिर भाजपा मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी यही बात कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए नहीं कह सकता है। पीएम, सोमनाथ के करीब मोरबी और प्राची गांव में रैलियां करेंगे। इसके अलावा भावनगर के पालिटाना और साउथ गुजरात के नवसारी में भी उनकी रैलियां हैं।

कांग्रेस नहीं देख सकती मोरबी का विकास

पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि हमारे लिए लोगों की कुशलता सबसे अहम है। सत्ता में न होने पर भी हम मोरबी के लोगों के साथ थे और उनकी सेवा करते रहे। पीएम मोदी ने यहां पर लोगों को जानकारी दी कि साउनी योजना के तहत हमनें बड़ी-बड़ी पाइपलाइनें बनाईं। सौराष्ट्र में बांध बनाए जा रहे हैं और इन बांधों को साउनी योजना के जरिए पानी से भरा जा रहा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस यह सब देख सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने यहां पर पानी की स्थिति को बेहतर करने के लिए काम किया लेकिन हम वहीं नहीं रुके। बीजेपी सरकार यहां पर किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आईं जिनसे उन्हें काफी फायदा भी हुआ है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख