ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस चरण के चुनाव में कई सीएम विजय रुपाणी, शक्ति सिंह गोहिल सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले दौर की वोटिंग में युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी सुबह मतदान किया है। वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी चरम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कई चुनावी रैलियां हैं।

अब तक की कुछ खास बातें

गुजरात में 10 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी। गुजरात विधानसभा चुनावके पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है। क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना वोट डाला है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था।

इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने पूजा-पाठ की फिर मतदान किया और कहा कि गुजरात में बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं। 12 बजे तक 21.9 फीसदी मतदान हो चुका है। पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है। जबकि भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग 27,158 ईवीएम का इस्तेमाल करेगा। जिसमें वीवीपीएटी लगे होंगे। कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में आज मतदान है।

आज की 89 सीटों में से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के पास क्रमश: एक-एक सीट आई थी, जबकि आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे। सबसे जबरदस्त मुकाबला पश्चिम राजकोट में देखने को मिलेगा। जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपानी जीत कर आए थे।

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर मतदान होगा । इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं । कड़े मुकाबले वाले दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा।

इन चुनावों के जरिए भाजपा जहां पांचवी बार सत्ता के गलियारों में वापसी की उम्मीद लगाए है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव को अपना खोया आधार वापस पाने के मौके के तौर पर देख रही है । दोनो पार्टियों की ओर से किए गए धुआंधार प्रचार अभियान की अवधि समाप्त होने के बाद राज्य के मतदाता आज अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट करेंगे। आज जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहा है वहां कुल 2.12 करोड़ मतदाता हैं।

शनिवार को होने वाले मुकाबले में नामी गिरामी उम्मीदवारों में - राजकोट (पश्चिम) से लड़ रहे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल (मांडवी) और परेश धनानी (अमरेली) हैं । पहले चरण के लिए सघन प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हुआ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल्द ही कांग्रेस प्रमुख बनने जा रहे राहुल गांधी के बीच की चुनावी जंग में इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

अहमदाबाद: सत्तारूढ भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी होने में विलंब को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं के बीच आज आखिरकार अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इसमें कृषि आय दोगुनी करने, गैर आरक्षित वर्ग को शैक्षणिक संस्थाओं में लाभ देने समेत कई बातें शामिल की गई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री तथा गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रभारी अरुण जेटली ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी और गुजरात प्रभारी भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में जारी किया। उन्होंने कहा कि शनिवार को पहले चरण के चुनाव के चलते चुनाव संहिता के प्रावधानों को देखते हुए संकल्प पत्र पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नहीं हैं क्योंकि ये सभी चुनाव लड़ रहे हैं। इसे कल वोटिंग होने के बाद पांच बजे तस्वीर के साथ फिर से जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद गुजरात में पिछले पांच साल में 10 प्रतिशत की दर से विकास हुआ है। इसे चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जहां अब यह साढ़े छह प्रतिशत पर आ गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख