ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के लिए लिए 15 उम्मीदवारों की चौथी और आख़िरी लिस्ट जारी की है। वहीं बाकि के दो सीट (मोहवाडाफ (एसटी) और वाघोडिया) अपनी सहयोगी भारतीय आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस ने ये सूची जारी की।

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार देर रात 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और गांधीनगर में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की थी।

बता दें कि कांग्रेस अब तक 177 सीटों का एलान कर चुकी है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन दाख़िल करने का अंतिम दिन है। बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

 

पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

सूची इस प्रकार है

15 उम्मीदवारों की सूची में थरड डी डी राजपूत, देवदार शिवभाई भूरिया, राधनपुर अल्पेश झाला, चानस्मा रघु देसाई, सिद्धपुर चंदन ठाकोर, इडर(सु) मणिलाल वाघेला, गांधीनगर उत्तर सी जे चावड़ा, विरमगाम लाखाभाई भारवाड़, वातवा विपिन पटेल, बापूनगर हिम्मतसिंह पटेल, जमालपुर खेड़यिा इमरान खेड़ावाला, असरवा(सु) कनुभाई वाघेला, ढोलका अश्विन कामुभाई राठौड़, झालोद(सु) भावेश कटारा, मंजलपुर चिराग झावेरी के नाम शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख