ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सरकार की विफलताओं पर करारी चोट के अलावा हर पैंतरा आजमा रहे हैं। कभी वो मंदिर जाते हैं, तो कभी जनसaभाओं में जनता के बीच जाकर लोगों से मिलते हैं, कभी चौक-चौराहों पर चाय पीते हैं। यानी वो जनता से सीधे जुड़ाव की हर मुमकिन तरकीब अपनाते दिख रहे हैं।

शुक्रवार को अहमदाबाद में भी राहुल का यही रूप नजर आया। शिक्षा जगत के लोगों के साथ बातचीत के दौरान अंशकालीन महिला व्याख्याता की दुर्दशा सुनकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भावुक हो गए और उन्हें गले से लगा लिया। राहुल को गले लगाकर महिला की आंखें भी नम हो गईं। पहले चरण से पहले चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ स्कूल शिक्षकों, प्राध्यापकों, व्याख्याताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी में महिला व्याख्याता रंजना अवस्थी भी आई थीं जिन्होंने अपनी राहुल को अपनी परेशानियां बयां कीं।

सूरत: गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक किन्नर शायद मतदान नहीं कर सकेंगे। सूरत के गोदादरा क्षेत्र के किन्नरों ने दावा किया है कि वे आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में मतदान नहीं कर सकेंगे क्योंकि न ही उनके पास मतदाता पहचान पत्र हैं और न ही कार्ड बनवाने में उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद मिल रही है।

सूरत में रहने वाले किन्नर पायल कुमार का कहना है कि उन लोगों में सिर्फ वही इकलौती हैं जिनके पास वोटर कार्ड है और उनके कार्ड पर भी जेंडर वाले कॉलम में महिला लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह किन्नर हैं और उनके दस्तावेजों पर महिला लिखा होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उनके साथ रहने वाली एक और किन्नर खुशबू ने बताया कि उनके पास आधार कार्ड है लेकिन वोटर कार्ड नहीं है। यहीं नहीं अधिकारियों के पास जाने पर निराशा हाथ लगती है। बाकियों की तरह वोट देना का अधिकार उन्हें भी है और वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहती हैं।

सूरत: गुजरात में सूरत के वराछा इलाके में बीती रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजपा ऑफिस के उद्घाटन से पहले पाटीदार कार्यकर्ता बाइक से पहुंचकर नारे लगाने लगे। जिसके बाद पुलिस को उन्हें हटाने के लिए वहां लाठीचार्ज भी करना पड़ा। गुस्साए वर्कर्स ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

करंज सीट से भाजपा कैंडिडेट प्रवीण घोघारी के नए ऑफिस के बाहर पास वर्कर्स ने नारेबाजी की और हंगामा किया। बता दें कि सूरत के वराछा में करीब साढ़े 11 बजे पाटीदार अनामत आंदोलन समीति के कार्यकर्ताओं ने हंगामे के बाद पथराव की नौबत आ गई। विवाद की शुरुआत कामरेज से हुई और करंज में बढ़ गया।

करंज सीट से बीजेपी के नए ऑफिस के बाहर पास वर्कर्स ने नारेबाजी की और हंगामा किया तो आरएएफ और पुलिस करीब चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर वराछा थाने ले गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ने की कोशिश की। गुस्साए वर्कर्स ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

पोरबंदर: राहुल गांधी गुजरात दौरे के पहले दिन पोरबंदर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के दो बेटों महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने अंग्रेजों को भगाया था। उन्‍होंने कहा कि गुजरात सिर्फ 5-10 कारोबारियों का नहीं है। यह किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों का है।

राहुल ने केन्‍द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे तो क्या किसी सूट-बूटवाले को देखा था? मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा था क्योंकि वो पहले से ही बैंक के अंदर एसी में बैठे थे पीछे से घुसकर। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ़ कुछ लोगों के लिए है। मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय होना चाहिए।

आपको बता दें कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह राहुल शुक्रवार को दलित शक्ति केंद्र (डीएसके) जाएंगे। यह एक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान है जिसे दलित कार्यकर्ता चलाते हैं। यह इस जिले के साणंद कस्बे के पास है। गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल दलित शक्ति केंद्र के दलित छात्रों से विशाल ध्वज स्वीकार करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख