ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के लिए लिए 15 उम्मीदवारों की चौथी और आख़िरी लिस्ट जारी की है। वहीं बाकि के दो सीट (मोहवाडाफ (एसटी) और वाघोडिया) अपनी सहयोगी भारतीय आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस ने ये सूची जारी की।

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार देर रात 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और गांधीनगर में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की थी।

बता दें कि कांग्रेस अब तक 177 सीटों का एलान कर चुकी है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन दाख़िल करने का अंतिम दिन है। बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से अनुरोध किया है कि 'वे उनकी गरीबी का मज़ाक न उड़ाएं', और गुजरात में एक के बाद एक रैलियों में विपक्षी दल तथा उनके नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने सोमवार से ही गृहराज्य गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू किया है, जहां 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है।

राजकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस मुझे इसलिए नापसंद करती है, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं... क्या कोई पार्टी इतना नीचे गिर सकती है...? हां, एक गरीब परिवार का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन गया है... वह इस सच्चाई के प्रति अपनी नाखुशी को छिपा नहीं पाते... हां, मैंने चाय बेची है, लेकिन मैंने देश को नहीं बेचा... मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं, वे गरीबों और मेरे गरीब मूल का मज़ाक न उड़ाएं...।"

दरअसल, प्रधानमंत्री की टिप्पणी का इशारा उस विवाद की ओर था, जो पिछले सप्ताह पार्टी की युवा शाखा द्वारा बनाए गए एक मीम  के बाद पैदा हुआ था, और उसमें 'चायवाला' कहकर प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाया गया था। इससे पहले कच्छ क्षेत्र के भुज में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए डोकलाम विवाद से लेकर राफेल सौदे को लेकर लग रहे आरोपों का जवाब दिया।

भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज पहला दिन है। पीएम मोदी कच्छ पहुंचकर आशापुरा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भुज रैली में कहा कि विपक्ष ने कीचड़ उछाला है और अब गुजरात में कमल खिलना आसान है। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर विकास में विश्वास है तो वहीं दूसरी ओर वंशवाद है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने कभी भी कांग्रेस को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात मेरी 'आत्मा' है और भारत मेरा 'परमात्मा'।

पीएम ने भाषण में कहा कि गुजरात ने मुझे एक बच्चे की तरह पाला है। सोमवार को पीएम मोदी सबसे पहले कच्छ के भुज में चुनावी रैली से पहले मां आशापूरा का अशीर्वाद लिया। भुज के बाद पीएम मोदी इसके बाद वह राजकोट के जसदान शहर, अमरेली के धारी और सूरत जिले के कामरेज में सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 29 नवम्बर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

गांधीनगर: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। हालांकि, इस लिस्ट के बाद कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी दिखी। गांधीनगर में कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं की इस तोड़फोड़ में पार्टी दफ्तर की कुर्सियों और टीवी को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस द्वारा जारी सूची के अनुसार दीसा से गोवाभाई एच राबारी, पाटन से डॉक्टर किरीट पटेल, कडी (सुरक्षित) सीट से रमेश भाई चावडा, मेहसाणा से जीवाभाई पटेल, गांधी नगर दक्षिण से गोविंद ठाकोर, मनसा से सुरेश भाई सी पटेल, कालोल से बलदेव जी सी ठाकोर, नरोडा से प्रकाश डी तिवारी, मणिनगर से श्वेता ब्रह्मभट्ट, गोधरा से राजेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख