ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: जाने-माने एस्ट्रोलॉजर (ज्योतिषी) बेजान दारूवाला का शुक्रवार (29 मई) को कोविड-19 संक्रमण की वजह से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 90 वर्षीय दारूवाला बीते 22 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें पहले से भी फेफड़े की तकलीफ थी। उनके बेटे नस्तूर दारूवाला ने अहमदाबाद के बाहरी इलाके में बने अपोलो अस्पताल में उनके निधन की पुष्टि की। अपोलो अस्पताल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उपचार के दौरान दारूवाला का निधन हो गया। वहीं, सोशल मीडिया पर आई खबर का खंडन करते हुए उनके पुत्र नस्तूर दारूवाला ने कहा कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे। नस्तूर ने बताया कि उनके पिता सिर्फ निमोनिया से ग्रस्त थे।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। रूपाणी ने ट्विटर पर लिखा, "प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारूवाला के निधन से दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना। ओम् शांति..।"

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 367 नए मामले सामने आने से राज्य में इसके कुल मामले बृहस्पतिवार (28 मई) को बढ़कर 15,572 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि इसी अवधि के दौरान 22 मरीजों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 960 हो गई। उसने कहा कि 454 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए और उन्हें राज्य में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इससे ऐसे व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 8,001 हो गई। गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं: संक्रमण के कुल मामले 15,572, नए मामले 367, मृतक संख्या 960, ठीक हुए मरीजों की संख्या 8001, ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है 6611, अभी तक कुल 1,98,048 जांच हुई।

अहमदाबाद में दो महीने में 100 से अधिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)-गुजरात के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार (28 मई) को कहा कि अहमदाबाद में पिछले दो महीने में 100 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 396 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 13,669 हो गई है जबकि 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 829 पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 289 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 6,169 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले 27 मरीजों में से 17 अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे।

वहीं, अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 277 नयए मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 10,001 हुई, जिले में महामारी के कारण 24 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 669 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 289 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 206 अहमदाबाद, 15 वडोदरा और 28 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 6169 हो गई है। इस तरह अब केवल 6671 लोग ही बीमार हैं जिनमें से 73 जीवनरक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में शुक्रवार (22 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे मृतकों की संख्या अब 802 हो गई है। उन्होंने बताया कि 392 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। गुजरात में अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,72,562 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। दूसरी ओर, गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 9,724 हो गए।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे। गुजरात में जान गंवाने वाले 802 लोगों में से 645 अहमदाबाद से थे। उन्होंने बताया कि शक्रवार को जिन 392 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से 328 अहमदाबाद से हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख