ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात में राज्यसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के बाद अब वहां पर राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है, साथ ही पार्टी के नेताओं के इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। शनिवार को कांग्रेस के तीन और विधायकों द्वारा इस्तीफे के बाद पार्टी हरकत में आई और बाकी के नेताओं की रिजॉर्ट भेज दिया। गुजरात में चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है, जून में अब तक पार्टी के करीब तीन विधायक ऐसा कर चुके हैं, जिसने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने किसी भी तरह के दलबदल की संभावना को ध्यान में रखकर अपने बाकी के विधायकों को बचाने के लिए उन्हें रिजॉर्ट में भेज दिया है।

तीन जून को अक्षय पटेल और जीतू चौधरी और पांच जून को बृजेश मेरजा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अब 182 सदस्यों वाले सदन में कांग्रेस की संख्या घटकर 65 हो गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी के मुताबिक विधायकों को पार्टी हाई कमांड की तरफ से काम ख़त्म कर आनंद, अम्बाजी और राजकोट के रिजॉर्ट में पहुंचने के लिए कहा गया है।

अहमदाबाद: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राज्य से चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं। मार्च से लेकर अब तक आठ विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। विधानसभा सचिव ने पुष्टि की कि विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने मेरजा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मेरजा ने मोरबी सीट से चुनाव जीता था। पिछले तीन दिन में इस्तीफा देने वाले वह कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं। विधायक के तौर पर इस्तीफा देने से पहले मेरजा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने बुधवार शाम को इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले कांग्रेस को मार्च में तब झटका लगा था जब उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था, जिससे उसकी संख्या 68 रह गई थी। ताजा घटनाक्रम ने कांग्रेस के तीन दिन में तीन विधायकों के पार्टी छोड़ने से उसकी चार में से दो राज्यसभा सीटें जीतने की अपनी योजना अधूरी रह सकती है।

गांधीनगर: राज्यसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है। इस बार पार्टी को यह झटका गुजरात से लगा है। दरअसल, 19 जून को राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान होना है। इसी बीच करजन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गांधीनगर में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, 'मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वे अब विधायक नहीं हैं।' पटेल जहां वडोदरा की करजन सीट से विधायक थे वहीं चौधरी वलसाड की कापराडा सीट से चुनाव जीते थे। इससे पहले मार्च में कांग्रेस के पांच विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

182 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 103 विधायक और विपक्षी कांग्रेस के पास अब 66 विधायक हैं। हाल ही में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा ने जहां अभय भारद्वाज, रामलीला बाड़ा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी के नाम घोषित किए हैं।

भरूच: गुजरात के दहेज में एक कैमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 57 लोग घायल हो गए हैं। यह विस्फोट दहेज के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में हुआ। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में कैमिकल प्लांट के ऊपर से धुंए का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटीं। भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक आरवी चूडास्मा ने बताया, ‘‘अभी तक 5 कर्मियों के मरने की पुष्टि हुई है। फैक्ट्री से कुछ शव बरामद हुए हैं, जबकि अन्य की मौत अस्पताल में हुई।'' पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 40 जख्मी कर्मियों को भरूच और वडोदरा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बाद में जिले के कलेक्टर डा. एमडी मोदिया ने घटना पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया, आग को बुझा लिया गया है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इस फैक्ट्री परिसर में अति ज्वलनशील कैमिकल स्टोर किए गए थे एहतिहायत के तौर पर हमने आस पास के दो गावों के 4800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख