ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: कोरोना वायरस की मार झेल रहे अहमदाबाद में 23 जून को होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अब नहीं निकलेगी। गुजरात उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि कोरोना महामारी के चलते रथ यात्रा आयोजित नहीं की जाएगी। मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जेबी पारडीवाला की खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत रथ यात्रा से संबंधित सभी धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने पुरी की रथ यात्रा पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है। गुजरात सरकार ने सूचित किया कि यात्रा लगभग 18 किमी के मार्ग को कवर करती है और लगभग 7-8 लाख लोग इसमें भाग लेंगे।

पुरी में भी पाबंदी

कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस साल पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर रोक लगाने के न्यायिक आदेश वापस लेने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

गांधीनगर: गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार (19 जून) को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के तीनों उम्मीदवार जीत गए, जबकि कांग्रेस के दो में से एक को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के तीनों उम्मीदवार रमिला बारा, नरहरि अमीन और अभय भारद्वाज की जीत हो गई। जबकि कांग्रेस के दो में से एक ही प्रत्याशी शक्तिसिंह गोहिल की जीत हो सकी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी को हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 35 मतों की जरूरत थी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार बारा और भारद्वाज को 36-36 और अमीन को 35.98 (प्रथम वरीयता के 32 तथा बाकी द्वितीय वरीयता के) तथा गोहिल को भी 36 मत मिले। सोलंकी को प्रथम वरीयता के मात्र 30 मत ही मिल सके और कुल मिला कर 32 से कम मत मिलने से उनकी हार हो गई। चार सीटों के लिए पांच प्रत्याशी होने से एक की हार निश्चित थी। एक सीट के लिए भाजपा के अमीन का मुकाबला कांग्रेस के सोलंकी से था। शुक्रवार को मतदान के दौरान कांग्रेस को झटका देते हुए इसके चुनावी सहयोगी रहे भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी बीटीपी के दोनों विधायकों ने वोट ही नहीं डाले।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के छह सदस्‍य एक खाली अपार्टमेंट में मृत पाए गए। मृतकों में चार बच्‍चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र सात और बारह साल की उम्र बताई गई है। वाटवा जीटीडीसी पुलिस स्‍टेशन के इंस्‍पेक्‍टर डीआर गोहिल ने बताया कि 42 वर्षीय अमरीश पटेल, 40 वर्षीय गौरांग पटेल और उनके चार बच्चे आज सुबह शहर के वाटवा जीटीडीसी इलाके में परिवार के स्वामित्व वाले खाली अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

पुलिस के अनुसार, ''पटेल भाई शहर के विभिन्न इलाकों में रहते थे और 17 जून को, उन्होंने अपनी पत्नियों को सूचित करने के बाद बच्चों के साथ घर छोड़ा था। जब वे गुरुवार रात तक वापस नहीं लौट तो उनकी पत्नियां इस खाली फ्लैट में पहुंची। हालांकि, उन्होंने इसे अंदर से बंद पाया, जिसके बाद उन्होंने आधी रात के आसपास पुलिस से संपर्क किया।" पुलिस, इंस्पेक्टर गोहिल ने कहा, ''संदेह है कि इन दोनों ने बच्चों को 'नींद की दवायुक्‍त' भोजन दिया और खुद को फांसी लगाने से पहले उन्हें मार डाला।"

द्वारका: भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक भगवान कृष्ण के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी के लिए राम कथावाचक मोरारी बापू पर कथित रूप से भड़क गए। गुजरात के द्वारका में यह घटना मीडिया के सामने हुई और टीवी कैमरा में भी रिकार्ड कर ली गई। मानेक ने बाद में दावा किया कि कथावाचक पर हमला करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। वायरल हुए एक वीडियो में दिखा है कि मानेक, बापू की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उस दौरान बापू यहां द्वारकाधीश मंदिर से आने के बाद सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

बापू के बगल में बैठी जामनगर की सांसद पूनम मदाम और अन्य लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मानेक को वहां से दूर ले गए। बाद में पूर्व विधायक ने दावा किया कि उनके हाव-भाव को गलत समझा गया। मानेक ने कहा, मैं बापू से बस ये कहना चाहता था कि उन्होंने ऐसे शब्द क्यों कहे और कहां से उन्हें ये सब पता चला। जब तक मैं उनके पास जाता उनके समर्थक यह सोचकर मुझे दूर लेते गए कि मैं उनपर हमला करने वहां आया हूं। हाल में गुजरात उच्च न्यायालय ने त्रुटिपूर्ण परचा दाखिल करने के लिए मानेक के निर्वाचन को रद्द कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख