ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को गोवा में नया सहयोगी मिल गया है। सोमवार को पार्टी ने सुधीन धवलीकर के नेतृत्‍व वाली महाराष्‍ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया। महाराष्‍ट्र गोमांतक पार्टी ने 2017 में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए उस वक्‍त मदद की थी, जब कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। सुधिन धवलीकर को मार्च 2019 में भाजपा सरकार से हटा दिया गया था और इसके कुछ वक्‍त बाद ही पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था।

एमजीपी और तृणमूल के गठबंधन की घोषणा सोमवार शाम को उनके भाई दीपक धवलीकर ने की। उनके साथ मंच साझा करते हुए तृणमूल की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने कहा, "यह गठबंधन तृणमूल की लड़ने की भावना और गोवा में एमजीपी के गहरे इतिहास का संयोजन है। हम मानते हैं कि गोवा के लोग भाजपा सरकार से छुटकारा पाने के विकल्प के बारे में जो खोज रहे थे।"

तृणमूल ने भाजपा के एक अन्य पूर्व सहयोगी और एक स्थानीय पार्टी से भी संपर्क किया था, लेकिन संभावित विलय पर मतभेदों के कारण यह समझौता नहीं हो सका।

सूत्रों ने संकेत दिया कि विलय की जमीन गोवा के अनुभवी राजनीतिक नेता लुइजिन्‍हो फलेरियो द्वारा तैयार की गई थी, जो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया है कि एमजीपी गोवा की 40 में से 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तृणमूल और भी स्थानीय चेहरों को शामिल करने के लिए अन्य संगठनों तक पहुंचने की योजना बना रही है।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठजोड़ किया है, जिसने तृणमूल पर गोवा में भाजपा की मदद करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। तृणमूल ने 2017 का उदाहरण देते हुए पलटवार किया है, जब कांग्रेस ने अधिक सीटें जीतने के बावजूद गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के समर्थन से भाजपा को सरकार बनाने दी थी।

तृणमूल नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का स्‍पष्‍ट कारण था। ममता बनर्जी ने कहा, "अगर कांग्रेस बंगाल में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही है, तो मैं गोवा में क्‍यों नहीं लड़ सकती? आप बंगाल की हर सीट पर मेरे खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं? अगर वे चुनाव लड़ सकते हैं, तो मैं भी चुनाव लड़ सकती हूं। मैं भाजपा को बाहर करना चाहती हूं। मैंने देखा है कि वे (कांग्रेस) चुने गए थे और उसके बाद भाजपा ने गोवा में सरकार कैसे बनाई।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख