ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक 25 वर्षीय युवती घर के पास आवारा कुत्ते को खाना खिला रही थी, उसी दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी। हिट एंड रन की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवती के सिर में चोट आई है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना शनिवार की है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवती कुत्ते को खाना खिला रही है। इसी दौरान महिंद्रा थार एसयूवी दिखाई देती है। गाड़ी तेजी से यू टर्न लेती है और युवती को टक्कर मारते हुए वहां से चली जाती है। वीडियो में महिला तड़पती दिखाई देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसयूवी की टक्कर लगने के बाद युवती छिटककर दूसरी तरफ गिर जाती है। युवती की पहचान तेजस्विता के तौर पर हुई है। उसके पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था।

तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल के मुताबिक, उनकी बेटी ने ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वह अपनी मां के साथ अक्सर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने जाया करती थी। शनिवार को इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख