ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि देश एक मजबूत सरकार चुन रहा है और वह 'परिवार पहले' के बजाय 'देश पहले' को चुन रहा है। मोदी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''देश मजबूत सरकार चुन रहा है, असहाय सरकार नहीं।' वह 'इंडिया फर्स्ट' (देश पहले) को चुन रहा है ना कि 'फेमिली फर्स्ट' (परिवार पहले) को। वंशवाद को नहीं विकास को चुन रहा है। उन्होंने कहा कि देश उन्हें चुन रहा है जिन्होंने आतंकवादियों को उनके गढ़ में मारा।

मोदी ने कांग्रेस पर हमले के लिए क्रिकेट का भी जिक्र किया और कहा कि जब संप्रग सरकार थी तो एक टूर्नामेंट इसलिए दूसरे देश में कराया गया क्योंकि भारत में आम चुनाव हो रहे थे। उन्होंने कहा, ''क्या ये लोकसभा चुनाव इस देश में हो रहे हैं या नहीं? क्या आईपीएल इस देश में हुए या नहीं?" मोदी ने कहा कि 2014 में कांग्रेस और उनके 'महामिलावटी गठबंधन सहयोगी जनादेश को पचा नहीं पाये।

उन्होंने कहा, ''पिछले पांच साल में उन्होंने मेरे हर फैसले और योजना का अपमान करने की कोशिश की। जब मैंने स्वच्छ भारत योजना की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि वह लाल किले की प्राचीर से शौचालयों की बात कर रहे हैं और इसका मजाक उड़ाया।" चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख