ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में भीतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाटोरी गांव में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के भीतर जाने से चार लोगों सत्यनारायण कुशवाहा :64:, उनका बेटा भानू :32: तथा दो मजदूर विजय कंवर :30: और झेमल कंवर :40: की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सत्यानारायण के घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण किया जा रहा है। सप्टिक टैंक में लगी सेंट्रिंग की लकड़ी को निकालने के लिए आज भानू और एक मजदूर टैंक के भीतर उतरे, लेकिन वह नहीं लौटे। बाद में सत्यनारायण के साथ एक अन्य मजदूर भी भीतर गया। लेकिन वह भी बाहर नहीं निकले। जब चार लोग टैंक के बाहर नहीं निकले तब वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और टैंक से सभी को बाहर निकाला गया तथा उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि गड्ढे के भीतर मीथेन गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख