ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गौशाला में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत के मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि गायों की मौत के मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। काबरा ने बताया कि वर्मा के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 6 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 की धारा 11 तथा भादवि की धारा 409 के तहत कार्रवाई की गई है। आयोग के मुताबिक गौशाला में भारी अव्यवस्था थी. दुर्ग जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले के धमधा विकासखंड के अंतर्गत राजपुर गांव ​स्थित गौशाला में पिछले तीन दिनों में 27 गायों की मौत हो गई है। अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सकों के दल को मामले की जांच के लिए भेजा गया है।

वहीं एसडीएम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बाद ही जानवरों की मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। गौशाला संचाल​क एवं जामुल नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा ने बताया कि इस महीने की 15 तारीख को क्षेत्र में तेज बारिश के कारण गौशाला की 90 फीट लंबी दीवार गिर गई थी। इससे चोट लगने से ​पिछले तीन दिनों में 26 गायों की मौत हो गई है। वहीं कुछ गाय मुर्छित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांगेस ने आरोप लगाया है कि गायों की मौत भूख के कारण हुई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा है कि उन्हें ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि गायों की मौत चारा और पानी नहीं मिलने के कारण हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला में भारी अव्यवस्था है जिसके कारण लगभग 300 गायों की मौत हुई है। कांग्रेस ने इस मामले की जांच की मांग की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख