जम्मू: भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज (बुधवार) कहा कि पार्टी को सहयोगी पीडीपी के साथ सत्ता में ‘न्यायसंगत और बराबरी वाली साझेदारी’ मिलनी चाहिए और उन्होंने केन्द्रीय नेतृत्व को इस भावना से अवगत कराया। इस प्रकार, राज्य इकाई ने संकेत दिये कि पार्टी भावी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारी मोल भाव कर रही है। भाजपा की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने यहां पार्टी की एक बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘आम नजरिया है कि हमारे विधायकों की संख्या पीडीपी के विधायकों की संख्या के बराबर है, इसमें कुछ भी गलत नहीं अगर हम उम्मीद करें कि सरकार में हमारी संख्या समान हो। हमें सत्ता बंटवारे में न्यायसंगत एवं बराबरी वाला हिस्सा मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि राज्य नेतृत्व ने पार्टी आलाकमान को इस बात से अवगत कराया है। सेठी ने कहा, ‘अब यह पार्टी आलाकमान के ऊपर है कि वे उससे (पीडीपी के साथ) कैसे बातचीत करते हैं।’
पीडीपी-भाजपा गठबंधन ने बीते शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था लेकिन भावी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समरोह की तारीख तब तक तय नहीं हुई थी।