ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

रांची: अमेरिका की यात्रा पर गये झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने पर भारतीय सेना को बधाई दी है और कहा है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि अमेरिका की यात्रा पर गये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बयान जारी कर आज तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्रवाई की प्रशंसा की और इसके लिए सेना को बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे प्रधानमंत्री ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी राजनीतिक दलों को हर हाल में एकजुटता दिखानी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख