ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बूटी मोड़ इलाके में एक इंजीनियरिंग कालेज की 19 वर्षीया छात्रा की शुक्रवार को कथित रूप से बलात्कार के बाद गला घोटने के बाद जलाकर निर्मम हत्या कर दी गयी। रांची के पुलिस प्रवक्ता पुलिस उपाधीक्षक विकासचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के बूटी मोड़ इलाके में एक मकान में रहकर समीप के रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययन कर रही हजारीबाग के बड़काकाना की रहने वाली 19 वर्षीया छात्रा को अधजली अवस्था में आज सुबह उसके कमरे से बरामद किया गया। उसे तत्काल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या छात्रा को बलात्कार अथवा बलात्कार की कोशिश के बाद जलाकर मारा गया है, जिसके आधार पर तथा छात्रा के पिता के बायान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 511 और 302 के तहत मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रा का शरीर नग्नावस्था में था और उसके गले में धातु की तार लिपटी हुई थी और सिर तथा शरीर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था। जब पुलिस कमरे में पहुंची तो छात्रा का शरीर जल रहा था और उसके कमरे से धूंआ निकल रहा था। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और कमरे में बाहर से बंद ताले को तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

जमशेदपुर: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों मोबाइल बैंकिंग को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत झारखंड सरकार ने 5,000 रुपये से कम कीमत के मोबाइल फोन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) को समाप्त करने का फैसला किया है। यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर में झारखंड स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता पर आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, गांव के लोग मोबाइल बैंकिंग का विकल्प चुन सकें और झारखंड में नकदी रहित कारोबार को बढ़ाया दिया जा सके, इसे प्रोत्साहित करने के प्रयासों के तहत 5,000 रुपये के कम के मोबाइल पर वैट नहीं लगाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले को साहसी कदम बताते हुए दास ने कहा कि यह पहल परिचालन में मौजूद 30 प्रतिशत कालाधन का पता लगाने के ध्येय से की गई है।

रांची: झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सलियों को बुधवार को मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो का दस्ता जिले के करमडीह-चिपदोहर के जंगलों में गश्त पर निकला था जब सुबह लगभग नौ बजे यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से वर्दी पहने छह नक्सलियों के शव, एक इन्सास राइफल, एक एसएलआर, एक कार्बाइन और तीन अन्य हथियार बरामद हुए। तलाशी अभियान जारी है।

 

रांची: झारखंड में विपक्ष के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को उन लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की, जिनकी हाल ही में हुई नोटबंदी के कारण पैदा हुई समस्याओं के कारण जान चली गई। सोरेन ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हैं। कहा गया है कि यह देश के भले के लिए किया गया है। हम मांग करते हैं कि इस कदम के कारण जान गंवाने वालों को शहीद का दर्जा दिया जाए।" सोरेन ने कहा, "नोटबंदी संबंधी समस्याओं के कारण मरने वालों को केवल शहीद ही नहीं घोषित किया जाना चाहिए, बल्कि सुरक्षाकर्मियों की तरह ही इनका भी सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी। सुरक्षाकर्मियों की तरह ही इन्हें भी मुआवजा और अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए।" सोरेन ने कहा कि नोटबंदी का कदम गलत तरीके से अमल में लाया गया है। विपक्ष के नेता ने कहा, "सरकार ने विभिन्न मोर्चो पर अपनी असफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी की। इसे पूरी तैयारी के बिना अमल में लाया गया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख