तिरुचिरापल्ली: जिले में एक निजी विस्फोटक विनिर्माण इकाई में आग लगने और इसके बाद विस्फोट होने की घटना में करीब 19 लोगों के मारे जाने की आशंका है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट के बड़े खंड उछलकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर गिरे और शवों की पहचान करना उनकी गिनती करना कठिन है। कर्मचारियों के रिश्तेदारों द्वारा दी गई लापता लोगों की सूची के मुताबिक मृतकों की अनुमानित संख्या करीब 19 है।’ कंपनी के उपस्थिति रजिस्टर का सत्यापन किया जा रहा है जिससे यह पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय कितने कर्मचारी वहां मौजूद थे। अस्पताल में भर्ती कराए गए आठ लोगों की हालत नाजुक है और उनका सरकारी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर पलानिसामी ने कहा कि विस्फोट नियंत्रक और श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस घटना की जांच की जाएगी।
आरंभिक जांच से पता चलता है कि यह विस्फोटकों की पैकेजिंग करते समय यह विस्फोट हुआ होगा।