ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: एलर्जी की समस्या से पीड़ित द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि को ‘जांच’ के लिए यहां कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 93 वर्षीय तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री को तड़के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि करूणानिधि के शरीर में ‘पोषक तत्वों एवं पानी की कमी के कारण उन्हें अस्पताल’ में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकों का दल उनका उपचार कर रहा है। वह कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे।’किसी एजर्ली से पीड़ित करूणानिधि का उपचार चल रहा था इसलिए उन्होंने पिछले एक महीने से किसी सार्वजनिक समारोह में हिस्सा नहीं लिया है और उन्होंने पिछले महीने तमिलनाडु विधानसभा की तीन सीटों में उपचुनाव के लिए प्रचार कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया था।

 

चेन्नई: तमिलनाडु खुद को तूफान नाडा से निपटने के लिए तैयार कर रहा है जिसके दो दिसंबर को राज्य के उत्तरी तटीय क्षेत्र को पार करने की संभावना है । तटीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें तैनात की जा रही हैं । राज्य सरकार ने यहां एक विज्ञप्ति में तैयारियों के बारे में जानकारी दी । यह उल्लेख करते हुए कि मौसम विभाग ने उसे सूचना दी है कि चक्रवाती तूफान नाडा के उत्तरी तमिलनाडु तट को दो दिसंबर की सुबह पार करने की संभावना है, सरकार ने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है । विज्ञप्ति में कहा गया कि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

 

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै शहर में विभिन्न जगहों पर छापामारी कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अल-कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के 22 शीर्ष नेताओं पर कथित रूप से हमले की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी भारत में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों को धमकाने में शामिल थे। पुलिस ने कहा कि तीनों की पहचान एम. करीम, आसिफ सुल्तान मोहम्म्द और अब्बास अली के रूप में हुई है। करीम को पुलिस ने उस्माननगर से गिरफ्तार किया जबकि आसिफ सुल्तान मोहम्म्द को जीआर नगर तथा अब्बास अली को इस्माइलपुरम से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि दक्षिण तमिलनाडु के मदुरै और उसके आसपास के क्षेत्रों से अल-कायदा कार्यकार्ताओं द्वारा अपनी गतिविधियां चलाए जाने संबंधी पुष्ट सूचनाओं के आधार पर एनआईए ने कई जगहों पर छापामारी की। विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए, पुलिस ने कहा, ‘उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री और हथियार जब्त किए गए हैं।’ पुलिस ने कहा, तीनों दक्षिण तमिलनाडु में कथित रूप से अल-कायदा की ईकाई चला रहे थे। ये लोग देश की विभिन्न अदालत परिसरों में हुए विस्फोटों में भी कथित रूप से शामिल रहे हैं।

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने आज कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) का तमिलनाडु की तीनों विधानसभा सीटें जीत जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि पार्टी ने सरकारी अधिकारियों का ‘दुरुपयोग’ और इस ‘बनावटी जीत’ के लिए उसने धन की शक्ति का दुरूपयोग किया है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में 19 नवंबर को हुए चुनाव में अन्नाद्रमुक ने सभी तीनें सीटें जीत ली हैं। उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक द्वारा तमिलनाडु की तीनों विधानसभा सीटें जीतना कोई आश्चर्य की अथवा नई बात नहीं हैं। द्रमुक की कड़ी मेहनत, सरकारी अधिकारियों के दुरुपयोग और धन की शक्ति के सामने खड़ी नहीं रह सकी।’ करणानिधि ने एक बयान में आरोप लगाया कि तमिलनाडु में ‘एक बार फिर से धन शक्ति विजयी’ हुई है। हालांकि यह एक ‘बनावटी जीत’ है। उन्होंने अपने ‘प्रिय मित्र’ एवं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को नेल्लीथोपे उपचुनाव में भारी जीत के लिए बधाई भी दी। उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री जे जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद पार्टी ने चुनाव में अपना प्रभुत्व बरकरार रखा है। एआईएडीएमके ने कल तंजावुर और अरावकुरची समेत थिरपरंकुन्द्रम के उपचुनाव में जीत हासिल की है। इससे पहले अरावकुरची की सीट द्रमुक के पास थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख