ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: उम्मीदों के अनुरुप चक्रवाती तूफान नाडा का कम दबाव वाला क्षेत्र कमजोर हो गया और यह तमिलनाडु के नागपट्टिनम तथा वेदारनायम में प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि कम दबाव के क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आज (शुक्रवार) सुबह तटीय क्षेत्र को पार कर गया। लेकिन इसका 25 फीसदी से अधिक हिस्सा जल्द ही यहां पहुंच जाएगा। अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई। अधिकारी ने बताया कि चक्रवात नाडा का दबाव का क्षेत्र कल कमजोर पड़ने के बाद पश्चिमोत्तर-पश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ गया। इसके कारण कराइकल (केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी) के करीब 40 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में दबाव का क्षेत्र बन गया। बहरहाल, शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख