ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

चेन्नई: सितंबर में अस्पताल में भर्ती होने के बाद से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रविवार को पहला बयान जारी कर कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली। मुख्यमंत्री ने लोगों से 19 नवंबर को होने वाले चुनावों में अन्नाद्रमुक के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। अन्नाद्रमुक द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, 'आपकी दुआओं की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ है। मैं सबसे पहले यह खुशखबरी आपके साथ साझा करना चाहूंगी।' उन्होंने कहा कि खुद के लिए लोगों के 'इतना प्यार' को देखते हुए उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। जयललिता ने कहा, 'भगवान के आशीर्वाद से बहुत जल्द मैं पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं।' शनिवार को अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि वापस जाने के लिए वह पूरी तरह ठीक हो जाएं, यह हो रहा है।

चेन्नई: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। उनका यहां अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह यहां बिल्डर्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल रात यहां पहुंचने के बाद मुख्य सचिव से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबियत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी की तबियत में सुधार हो रहा है और उनके जल्दी ही अस्पताल से बाहर आने की उम्मीद है। मैं आश्वस्त हूं कि ऐसा होगा। वह दृढ़ इच्छाशक्ति की हैं और अंतत: वह अस्पताल से बाहर आकर लोगों की सेवा करेंगी।’ अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप रेड्डी ने कल कहा था कि जयललिता ‘पूरी तरह से ठीक हो गयी हैं’ और वह तय करेंगी कि उन्हें कब घर जाना है।

चेन्नई: अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट हैं। बहुत संतुष्ट से मेरा मतलब है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं। उन्हें पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है।’’ रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें पूरी तरह पता है कि क्या चीजें हो रही हैं। वह सवाल पूछ रही हैं और जो चाहती हैं, वह चीजें मांग रही हैं तथा मेरा एवं सब का मानना है कि वह इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वह घर कब जाएंगी और सत्ता की कमान संभालेंगी।’’ जयललिता को बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अस्पताल ने कहा था कि श्वसन संबंधी यंत्रों की मदद से संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है। इस दौरान नयी दिल्ली के एम्स और लंदन के विशेषज्ञों सहित अन्य ने उनका इलाज किया।

चेन्नई: अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सी आर सरस्वती ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द ही वह अपना कामकाज संभाल लेंगी। गौरतलब है कि बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से इसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पार्टी प्रवक्ता ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘अम्मा ठीक हो रही हैं और बहुत जल्द ही लोगों की सेवा का काम फिर से शुरू कर देंगी।’ इसी बीच राज्य सरकार के मंत्री और अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो के जल्द ठीक होने की कामना के साथ राज्य के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन कर रहे हैं। वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक यशोदा, वयोवृद्ध अभिनेत्री सरोजा देवी और साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष कल्याण समेत अन्य लोग जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आज अस्पताल पहुंचे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख