ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा गठबंधन करने के लिए तैयार है और वह अपने पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाते हुए चलती है। इसी के साथ उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए कि भाजपा तमिलनाडु में एनडीए को मजबूत करना चाहती है। तमिलनाडु में पांच जिलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में उन्होंने नब्बे के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई ‘सफल गठबंधन’ राजनीति को याद किया और कहा कि भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

उन्होंने कहा, ‘बीस साल पहले दूरदर्शी नेता अटलजी भारतीय राजनीति में नई संस्कृति लाए थे जो कि सफल गठबंधन राजनीति की संस्कृति थी। उन्होंने क्षेत्रीय आकांक्षाओं को सर्वाधिक महत्व दिया, अटलजी ने जो रास्ता हमें दिखाया था, भाजपा उसी पर चल रही है।’ मोदी एक कार्यकर्ता के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या भाजपा अन्नाद्रमुक, द्रमुक या रजनीकांत के साथ गठबंधन करेगी। रजनीकांत ने अभी अपना राजनीतिक दल नहीं बनाया है। क्षेत्रीय दलों के साथ ‘अच्छा व्यवहार’ ना करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अटलजी ने जो किया वह कांग्रेस के ठीक विपरीत है, जिसने कभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं की परवाह नहीं की।’

नई दिल्ली: भारत की सबसे प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर पत्रकार और कार्यकर्ता अप्सरा रेड्डी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (एआईएमसी) की राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है। एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अप्सरा अपने कॉलेज के दिनों में सामाजिक सक्रियता में शामिल रहीं और उन्होंने चाइल्ड रेप के हाई-प्रोफाइल मामलों को भी उठाया और तमिलनाडु में एक मीडिया सनसनी पैदा की। सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय आवाज और पत्रकारिता में ब्रांड बनने के बाद वो अमित शाह से मिलकर भाजपा में शामिल हो गईं। पर एक महीने के भीतर ही उन्होंने पद छोड़ दिया।

उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा में स्वतंत्र विचारों वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता द्वारा अप्सरा को राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका दी गई। एआईडीएमके में आपस में मतभेद होने तक अप्सरा ने उस भूमिका को जारी रखा।

चेन्नई: राजनीति में आने की औपचारिक घोषणा करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने मंगलवार को कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। प्रकाश राज ने ट्वीट किया है, ''सभी को नए साल की मुबारकबाद। नयी शुरुआत और जिम्मेदारियां आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा।

उन्होंने लिखा है, ''संसदीय क्षेत्र के संबंध में जानकारी जल्दी ही । संसद में अब की बार जनता की सरकार। अभिनेता केन्द्र की मौजूदा भाजपा गठबंधन वाली सरकार की मुखर आलोचना करते रहे हैं। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे। गौरी की सितंबर 2017 में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी।

चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि कर्ज लेकर देश छोड़ कर भागने के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्जधारकों के पासपोर्ट जमा कराए जाएं। हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को पासपोर्ट नियमों में जरूरी संशोधन करने चाहिए। ऐसा कर कर्ज डिफॉल्टर्स के देश छोड़कर भागने पर रोक लगाई जा सकेगी।

न्यायमूर्ति एस. वैद्यनाथन ने कहा, ‘यह सुझाव दिया जाता है कि डिफॉल्टर्स के भागकर दूसरे देश में जाने के मामलों पर रोक लगाने के लिए वित्तीय संस्थाओं की ताकत में इजाफा किया जाए। ऐसा करने पर वे कर्जधारक के पासपोर्ट को सरेंडर करा सकेंगी और संस्थान की जानकारी के बिना वे देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि कर्ज भरने तक पासपोर्ट न सौंपा जाए और ऐसा न करने की स्थिति में पासपोर्ट को अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि पासपोर्ट का नवीकरण कराने को लेकर भी बैंकों की मंजूरी जरूरी की जानी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख