ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मदुरै: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां के निकट थोप्पुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हों। आज मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करने के लिए खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि इस चौकीदार को हटाने के लिए दलों ने अपने मतभेद भुला दिए हैं। वहीं, सवर्ण आरक्षण पर उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण से दलितों, जनजातियों तथा अन्य के लिए मौजूद आरक्षण व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत एक जन आंदोलन बन गया है। ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38% से बढ़कर आज 98% हो गई है। हमने इस अवधि में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गए हैं। राज्य में 1,264 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की स्थापना होगी और राज्य में इस तरह की यह पहली सुविधा होगी। उन्होंने मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।

चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयलिलता के निधन के मामले की जांच कर रहे आयोग ने 2016 में उनके उपचार से संबंधित मेडिकल रिकार्ड के अध्ययन में मदद के लिए मेडिकल बोर्ड बनाने की अपोलो अस्पताल की अपील खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति ए. अरुमुघस्वामी के नेतृत्व वाले जांच आयोग ने सरकारी डॉक्टरों की ओर से दी गई सहायता का जिक्र करते हुए अपोलो की अर्जी को नकार दिया।

आयोग ने कहा, जयललिता के इलाज पर यहां मद्रास मेडिकल कॉलेज के एक सर्जन और राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के एक बायोकेमिस्ट समेत विशेषज्ञों ने अपोलो अस्पताल के मेडिकल दस्तावेजों का अध्ययन किया। इससे ही साक्ष्यों का विश्लेषण हो सकता है। यह काम केवल आयोग कर सकता है, डॉक्टरों का पैनल नहीं कर सकता। आयोग ने कहा, आवेदन बहुत ही देरी से आया है। यह आयोग द्वारा पहले ही दर्ज साक्ष्यों को नुकसान पहुंचाने की अपोलो अस्पताल की कोशिश है। इसलिए आवेदक ने साक्ष्य एकत्र करने के अंतिम स्तर पर यह आवेदन किया है।

चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे.जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी नहीं कहा जा सकता। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता का स्मारक बनाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन और न्यायमूर्ति पी राजामणिकम की पीठ ने यह टिप्पणी ‘देसिया मक्कल शक्ति कात्ची’ के प्रमुख एम एल रवि की याचिका खारिज करते हुए की। इस याचिका में तमिलनाडु सरकार को स्मारक बनाने में सरकारी धन खर्च करने से रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर सरकार ने इस पर धन खर्च किया है, तो इसे वसूला जाना चाहिए, क्योंकि वह आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि यह धन अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों के निर्माण और नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले ही जयललिता का निधन हो गया था। इसलिए शीर्ष अदालत में उन्हें बरी करने के खिलाफ अपील खारिज हो गई।

चेन्नई: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल सौदे की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग बुधवार को खारिज दिया। उन्होंने कहा कि यह 2 जी स्पेक्ट्रम या बोफार्स मुद्दे से भिन्न है, जिनमें धन के लेन-देन का पहलू सामने आया था। इस मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसकी जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि 2 जी मुद्दे के विपरीत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसी किसी भी संस्था ने राफेल सौदे के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला है।

उन्होंने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय भी पहुंचा। शीर्ष अदालत ने सौदे के लिये निर्णय प्रक्रिया या उसकी कीमत के मुद्दे पर संतोष जताया। बाद में इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा हुई। सरकार ने जब उनका बिंदुवार जवाब दिया तो विपक्षी सदस्यों ने उसे सुनना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम या बोफोर्स जैसे मुद्दे मुद्दों पर अतीत में जेपीसी का गठन किया गया था क्योंकि धन के लेन-देन और स्विट्जरलैंड में संबंधित बैंक खातों के बारे में मीडिया में काफी कुछ प्रकाशित हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख