ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नागपट्टिनम: तमिलनाडु के नागापट्टनम, तंजावुर और तिरूवारूर जिलों को शुक्रवार तड़के पार करते हुए भीषण चक्रवाती तूफान'गाजा'ने काफी तबाही मचाई है और राज्य में विभिन्न हादसों में 20 लोगों की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तंजावुर में चक्रवात और बारिश के चलते हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है और तिरूवारूर मेें चार, पुडुकोट्टाई में तीन, त्रिची में दो ,नागापट्टनम,कुड्डालोर और तिरूवानामलाई में एक एक लोगों की मौत की रिपोर्ट है।

मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को दस दस लाख रूपए की सहायता देने की घोषणाा की है। उन्होंने बताया कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए राज्य सरकार के मंत्री कैम्प कर रहे हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए लोक कल्याण विभाग, बिजली विभाग और राहत प्रबंधन विभाग को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है। उन्होंने सलेम के ओमालुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चक्रवात के कारण हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी और इसके कारण तिरूवारूर,नागापट्टनम, पुडुकोट्टाई, रामानाथापुरम, तंजावुर और कुड्डालोर जिलों में गंभीर विनाश हुआ है।

तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान गाजा तमिलनाडु के पम्बन और कडलोर के बीच तट से टकरा गया है। तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। कडलोर और नागपट्टनम में आज स्कूल, कॉलेज बंद रहे। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर रखी हैं। प्रशासन ने राहत एवं बचाव टीम को अलर्ट पर रखा था। नागपट्टनम जिले में अब तक 1313 लोगों को राहत केंद्रों में भेज दिया गया। इसके साथ ही निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

तमिलनाडु में 30,500 बचावकर्मी तैनात

तमिलनाडु सरकार पहले ही 30,500 बचावकर्मी तैनात करने की घोषणा कर चुकी है, वहीं तंजौर, तिरुवरुर, पुडुकोट्टई, नागपट्टिनम, कुड्डलूर और रामनाथपुरम के कलेक्टरों ने गुरूवार को स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में गुरुवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे।

नागापट्टनम (तमिलनाडु): चक्रवात ‘गाजा’ गुरुवार को कडलूर एवं पांबन के बीच पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के तट पर दस्तक दे सकता है। इसके मध्य पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, ‘गाजा’ तूफान की गुरुवार को कडलूर एवं पांबन के बीच पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के तट पर दस्तक देने की संभावना है।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी चक्रवात गाजा के कल तटीय जिले में पहुंचने की आशंका के बीच बुधवार को कराइकल जिले के तिरुनल्लार में बैठक की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत सामग्रियों का पर्याप्त भंडार रखने को कहा है। साथ ही सभी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की। इस बीच नागापट्टनम के जिला अधिकारी सी सुरेशकुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। लोगों को ठहराने के लिए 22 शिविर तैयार हैं।

चेन्नई: भाजपा नीत राजग के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने के मद्देनजर सुपर स्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ''मजबूत व्यक्ति प्रतीत हो रहे हैं। भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए ''खतरनाक है, इस संबंध में सोमवार को दिए अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने केवल विपक्षी दलों के संदर्भ में टिप्पणी की थी। सोमवार को मीडिया के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए अभिनेता ने कहा कि उनसे पूछा गया था कि भाजपा को हराने के लिए कई दल हाथ मिला रहे हैं और वाकई में क्या वह (भाजपा) खतरनाक पार्टी है।

उन्होंने कहा, ''विपक्षी दलों को मेरा जवाब था कि अगर वे सोचते हैं (कि भाजपा खतरनाक है) । अगर वे ऐसा सोचते हैं तो भाजपा उनके लिए खतरनाक पार्टी है। हालांकि, रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सचमुच खतरनाक है या नहीं इस बारे में लोग फैसला करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक तरह से समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी लामबंदी कर रहे 10 लोगों की तुलना में ज्यादा ''मजबूत हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख