ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: पूर्व मुख्मयंत्री जे जयललिता की मौत की जांच कर रहे जांच आयोग के वकील ने एक याचिका में आरोप लगाया है कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने अपोलो अस्पताल के साथ साठगांठ और साजिश की। उनका अनुपयुक्त उपचार किया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, आयोग के वकील ने यह भी आरोप लगाया कि 2016 में जयललिता को अस्पताल में भर्ती किए जाने के समय तत्कालीन मुख्य सचिव पी. राम मोहन राव ने जानबझकर झूठे सबूत दिए।

इन अरोपों का स्वास्थ्य सचिव और अस्पताल दोनों ने जोरदार खंडन किया है, जबकि पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें याचिका की जानकारी नहीं है। न्यायमूर्ति ए. अरुमुगस्वामी आयोग के स्थायी वकील मोहम्मद जाफरुल्लाह खान ने पैनल के समक्ष दायर याचिका में राधाकृष्णन और राव पर प्रतिवादी के तौर पर मुकदमा चलाने की मांग की है। वकील की याचिका में आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य सचिव ने पैनल के सामने विरोधाभासी बयान दिए और वह जयललिता को इलाज के वास्ते विदेश ले जाने के भी विरुद्ध थे।

चैन्नई: तमिलनाडु के शिवकाशी के एक सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, अस्पताल ने एक गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया। मद्रास हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु के अस्पताल से इस बड़ी लापरवाही पर जवाब मांगा है। कोर्ट की वेकेशन बेंच के जस्टिस एस वैद्यनाथन और जस्टिस पीटी आशा ने राज्य सरकार को तीन जनवरी तक इस मामले की पूरी विस्तृत रिपोर्ट फाइल करने का निर्देश दिया है।

वकील जॉर्ज विलियम और कृष्णामूर्ति ने तत्काल प्रस्ताव पारित किया और अदालत से इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की। वकील विलियम ने कहा कि वह इस मामले को अदालत के संज्ञान में लाना चाहते है और याचिका दायर नहीं करेंगे। बेंच ने कहा कि वह इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेगी। कोर्ट ने स्वास्थय सचिव को नोटिस जारी कर अस्पताल द्वारा हुई लापरवाही और संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर 3 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि दरअसल अस्पताल ने एक गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया।

विरुधुनगर (तमिलनाडु): जिले की 24 वर्षीय एक गर्भवती महिला ब्लड बैंक से लिए गए कथित दूषित खून चढ़ाने के बाद एचआईवी से संक्रमित हो गयी। यह मामला सामने आने के बाद तमिलनाडु सरकार ने राज्यों के सभी ब्लड बैंकों में खून के नमूनों की जांच करने का आदेश दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर ने बुधवार को कहा कि सत्तूर में एक सरकारी अस्पताल से जुड़े ब्लड बैंक के तीन तकनीशियनों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।

उन्होंने इस घटना को 'निराशाजनक और चौंकाने वाली बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना प्रदेश में अब तक नहीं हुयी थी। मंत्री ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। महिला और उसके पति ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है जिसमें संबंधित डाक्टरों, नर्सों और ब्लड बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।

विल्लुपुरम (तमिलनाडु): द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के नेता उनके नाम के प्रस्ताव पर बाद में फैसला करेंगे। स्टालिन ने एक कार्यक्रम में कहा, कुछ लोगों ने पूछा कि क्या मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव कर सकता हूं। इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा,अगर हम (राहुल गांधी के नाम का) प्रस्ताव नहीं देंगे तो कौन देगा? क्या कोई इससे इनकार कर सकता है? कुछ राज्यों के नेता अपने-अपने राज्यों में मतभेद दूर करने के बाद इस पर फैसला करने की सोच रहे।

द्रमुक अध्यक्ष ने 16 दिसंबर को राहुल को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए केंद्र में प्रधानमंत्री भाजपा सरकार को हराने के लिए उनकी काबिलियत की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 2018 में, थलाईवर कलैंगनार करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मैं प्रस्ताव देता हूं कि हम दिल्ली में नया प्रधानमंत्री बनाएंगे। हम नया भारत बनाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख