ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 18 फरवरी से पहले केन्द्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। आपको बता दें कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के संगठन सचिव आरएस भारती ने सरकार के फैसले को चुनौती दी थी और मद्रास हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। 18 जनवरी को डीएमके संगठन सचिव आरएस भारती ने बताया था कि कि मद्रास हाईकोर्ट में रिट पेटिशन दाखिल की गई है, जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को आरक्षण दिए जाने वाले संविधान संशोधन को चुनौती दी गई है।

इससे पहले डीएमके सांसदों ने भी संसद में बिल के विरोध में वोट किया था और सांसद कनिमोझी ने मांग की थी कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए। संसद में बिल पर बहस होने से पहले ही डीएमके चीफ एम के स्टालिन इस बिल का विरोध कर चुके हैं। उनका कहना था कि कोटा सामाजिक पिछड़ेपन पर आधारित होना चाहिए न कि आर्थिक स्थिति पर।

चेन्नई: तमिलनाडु के राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) ने शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर केन्द्र सरकार के सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले को चुनौती दी है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, डीएमके संगठन सचिव आरएस भारती ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट में रिट पेटिशन दाखिल की है, जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को आरक्षण दिए जाने वाले संविधान संशोधन को चुनौती दी गई है।

इससे पहले डीएमके सांसदों ने भी संसद में बिल के विरोध में वोट किया था और सांसद कनिमोझी ने मांग की थी कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए। संसद में बिल पर बहस होने से पहले ही डीएमके चीफ एम के स्टालिन इस बिल का विरोध कर चुके हैं। उनका कहना था कि कोटा सामाजिक पिछड़ेपन पर आधारित होना चाहिए न कि आर्थिक स्थिति पर।

मदुरै: तमिलनाडु में 15 जनवरी से शुरू हुये पोंगल महोत्सव के दौरान गुरुवार को राज्य के विभन्न हिस्से में आयोजित जलीकट्टू के दौरान यहां के निकट दिल का दौरा पड़ने के कारण एक दर्शक की मौत हो गई और बैलों को काबू करने वाले 40 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खेल के एक लोकप्रिय आयोजन स्थल अलंगनल्लुर के भीड़भाड़ वाले गांव में दर्शक दीर्घा में बेठे दिल का दौरा पड़ने के कारण 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बैलों को काबू करने की कोशिश में 40 व्यक्ति घायल हो गये।

समारोह में कुल 729 बैलों का इस्तेमाल किया गया। समारोह देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आए थे। करीब 1500 पुलिसकर्मी सतर्कता बनाए हुये थे। उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजनस्थल पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक टीम को भी तैनात किया गया था। तमिलनाडु के मंत्री आरपी उदयकुमार ने समारोह का उद्घाटन किया। बैलों को काबू करने वाले और विजेता बैलों के मालिकों को लाखों रुपये का ईनाम दिया गया।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने सोमवार को संकेत दिए कि उसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है। पार्टी समन्वयक व उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पत्रकारों से कहा, चुनाव के समय कुछ भी हो सकता है। पनीरसेल्वम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल में दिए गए उस बयान के बारे में पूछा गया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भाजपा अपने पुराने सहयोगियों की हमेशा से कद्र करती रही है और वह गठबंधनों के लिए तैयार रही है।

पनीरसेल्वम ने मदुरै में पत्रकारों से कहा, अन्नाद्रमुक एक उपयुक्त गठबंधन, मेगा गठबंधन और लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले गठबंधन की घोषणा करेगी। जब भी चुनाव की घोषणा होती है, चाहे वह संसदीय चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव, अन्नाद्रमुक पूरी तैयारी के साथ लड़ने और जीतने के लिए तैयार है। इस बीच भाजपा की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने चेन्नई में कहा कि उनकी पार्टी द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन में शामिल दलों के अलावा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख