ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए राफेल विमान सौदे में हुए घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठिन करने की मांग की।

स्टालिन ने ट्वीट किया, राफेल सौदा भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने से जुड़ा हुआ मामला है। मैं इसको लेकर दायर याचिका का समर्थन करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जांच संयुक्त संसदीय समिति से करायी जाए।

चेन्नई: तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक कषगम (अन्ना द्रमुक) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को मौन जुलूस निकाला और उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम काली कमीज पहनकर राज्य के मंत्रियों, सांसदों तथा सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ मौन जुलूस में शामिल हुए जो मरीना तट पर स्थित कलाइवनर अरंगम से शुरू हुआ और सुश्री जयललिता की समाधि पर समाप्त हुआ।

जयललिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अन्ना द्रमुक के कार्यकर्ताओं ने राज्य के 20 विधानसभा सीटों के उप चुनावों तथा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने और जीत को दिवंगत नेता को समर्पित करने का प्रण लिया। पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी और अन्य को संकल्प दिलाया। बाद में अन्ना द्रमुक के सदस्यों ने सुश्री जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

चेन्नई: सभी तबके के लोगों को मुफ्त में मिल रहे राशन पर मद्रास हाईकोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है। कोर्ट ने कहा है कि जन वितरण सेवाओं के जरिए राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में चावल देने की सुविधा को सिर्फ बीपीएल परिवारों तक सीमित रखा जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि सभी तबके के लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटे जाने से लोग ‘आलसी' हो गए हैं। अदालत ने कहा कि सरकार के लिए जरूरतमंदों और गरीबों को चावल और अन्य किराने का सामना देना जरूरी है, लेकिन उत्तरोत्तर सरकारों ने राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह का लाभ सभी तबकों को दिया।

न्यायमूर्ति एन. किरूबाकरण और न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दूस की पीठ ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, लोगों ने सरकार से सबकुछ मुफ्त में पाने की उम्मीद करनी शुरू कर दी। नतीजतन वे आलसी हो गए हैं और छोटे-छोटे काम के लिए भी प्रवासी मजदूरों की मदद ली जाने लगी।'' पीठ गुरुवार को पीडीएस के चावल की तस्करी कर उसे बेचने के आरोप में गुंडा कानून के तहत गिरफ्तार एक व्यक्ति द्वारा इसे चुनौती दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

सलेम (तमिलनाडु): तमिलनाडु में चक्रवात ‘गाजा’ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे राहत प्रयासों में शामिल हों, जबकि चक्रवात प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में कथित नाकामी को लेकर कुछ जिलों में प्रदर्शन हुए। पलानीस्वामी ने कहा कि चक्रवात के चलते 1.7 लाख पेड़ उखड़ गये हैं, 735 मवेशी मारे गये हैं, 1.17 लाख घरों को नुकसान पहुंचा है और छह जिलों में 88,102 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है।

चक्रवात से प्रभावित जिलों में राहत एवं पुनर्वास के प्रयास जारी हैं जबकि सबसे बुरी तरह प्रभावित वेदारण्यम शहर में रविवार को अधिक से अधिक लोग 60 राहत केन्द्रों में शरण मांगते दिखे, जिससे कुछ जगहों पर राहत सामग्री में कमी आ गयी। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों पर ‘‘भेदभाव’’ का आरोप लगाते हुए कोट्टामंगलम गांव में लोगों ने सड़क जाम किया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प में एक पुलिस उपाधीक्षक घायल हो गये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख