ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बनी खुशबू सुंदर ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर लीं। इस दौरान भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि खुशबू सुंदर को आज ही कांग्रेस पार्टी ने प्रवक्ता पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने सोनिया गंधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेज दिया। बीते कुछ समय से उनके बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें चल रही थीं। 

भाजपा में शामिल होने पर खुशबू सुंदर ने कहा कि अगर राष्ट्र को आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जाए। खुशबू के भाजपा में शामिल होने से अगले वर्ष के लिए तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी फायदा मिलने की संभावना हैं। भाजपा उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर पेश कर सकती है।

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अभिनेता से नेता बनी खुशबू सुंदर को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया। खुशबी सुंदर आज किसी भी वक्त भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। वह इसके लिए दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुकी हैं। हालांकि एयरपोर्ट उन्होंने इससे जुड़े सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

खुशबू के भाजपा में शामिल होने से अगले वर्ष के लिए तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी फायदा मिलने की संभावना हैं। भाजपा उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर पेश कर सकती है।

इस बीच, सुंदर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, "कुछ लोग जो पार्टी के भीतर उच्च स्तर पर बैठे हैं, वे जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता के साथ कोई जुड़ाव नहीं रखते हैं। वे शर्तों को निर्धारित कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इस तरह की ताकतों के कारण उनके जैसे लोग जो पार्टी के लिए ईमानदारी काम करना चाहते थे, उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया।

कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक दलित महिला पंचायत अध्यक्ष एस राजेश्वरी को कथित अपमानित करने का मामला सामने आया है। उसे उपाध्यक्ष मोहन राज ने बैठक के दौरान कुर्सी में नहीं बैठने दिया साथ ही उसे राष्ट्रीय ध्वज भी नहीं फहराने दिया। इसकी घटना की सभी राजनीतिक दलों ने आलोचना की है।

वहीं सोशल मीडिया में भी लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। पुलिस मोहन राज की तलाश कर रही है जबकि पंचायत सचिव सिंदुजा को निलंबित कर दिया गया है।

मामला तब सामने आया जब मेल बुवानगिरी पंचायत संघ के अंतर्गत आने वाले तेरकु तित्ताई गांव की अध्यक्ष ए राजेश्वरी बैठक के दौरान जमीन पर बैठी हुई थी जबकि अन्य सदस्य कुर्सियों पर बैठ हुए वाला फोटो वायरल हो गया।

चेन्नई: एआईएडीएमके के 35 साल के विधायक ए. प्रभु और उनकी पत्नी को मद्रास हाईकोर्ट में जीत मिली है। दरअसल, उनकी 19 साल की पत्नी के पिता ने कोर्ट में एक हेबियस कॉर्पस याचिका दाखिल की थी, जिसमें विधायक के खिलाफ अपनी बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। 35 साल के दलित विधायक ने ब्राह्मण पुजारी के परिवार से आने वाली 19 साल की सौन्दर्या से शादी की है, जिसका इस हफ्ते काफी विरोध हो रहा था। 

सौन्दर्या भी शुक्रवार को हाईकोर्ट में पेश हुईं और उन्हें अपने पिता से बात करने की अनुमति दी गई थी। बात करने के बाद सौन्दर्या ने कोर्ट के सामने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। उन्होंने किडनैपिंग को लेकर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया। 

विरोध सामने आने के बाद पति-पत्नी ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर कहा कि वो दोनों ही वयस्क हैं, कुछ महीने पहले साथ आए थे और अब आपसी सहमति से शादी की। सौन्दर्या के मुताबिक, उनका परिवार ए. प्रभु को एक दशक से ज्यादा वक्त से जानता है और सोमवार को उनकी शादी से पहले तक अपने घर में हमेशा स्वागत करता था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख