ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

चेन्नई: केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को देशभर में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी करने के बाद रविवार को तमिलनाडु ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री एडप्पडी के. पलानीस्वामी की तरफ से राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से इस बार लॉकडाउन में कुछ ढील भी दी गई है. इसके तहत सितंबर में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन नहीं रहेगा। इसके अलावा जिलों के बीच आवाजाही के लिए इ-पास की जरुरत नहीं होगी। सभी पूजा स्थल, होटल और रिसॉर्ट फिर से खोलने की अनुमति भी दी गई है।

उधर बात करें राज्य में संक्रमण के मामलों की तो यहां रविवार को 6,495 नए संक्रमित पाए गए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही तमिलनाडु में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर चार लाख से अधिक हो गए हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 52,721 और कुल मृतकों की संख्या 7,231 हो गई है।

कन्याकुमारी: कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की हालत पहले से ही गंभीर थी।  यहां के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, एच वसंतकुमार को 10 अगस्त को यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

धीरे-धीरे और बिगड़ती गई उनकी हालत-अपोलो अस्पताल

चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने कहा, 'कोरोना से संक्रमित एच वसंतकुमार को 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था। वह गंभीर कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। उनका गहन देखभाल इकाई में चिकित्सकों के एक दल द्वारा इलाज किया जा रहा था। मगर उनकी हालत धीरे-धीरे और बिगड़ती गई और आज उनका निधन हो गया।'

चेन्नई: कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु में शराब की दुकानें बंद हैं, मगर अब तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि लगभग पांच महीने बाद चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों में 18 अगस्त से सरकार संचालित शराब की दुकानें फिर से खुलेंगी।

सरकार की एक विज्ञप्ति में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम के हवाले से कहा गया कि शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी और ग्राहकों को एक दिन में केवल 500 टोकन ही दिए जाएंगे। इसमें कहा गया कि शराब की दुकानों पर जाने वालों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चेन्नई और उपनगरीय क्षेत्रों को छोड़कर शेष तमिलनाडु में सात मई को शराब की दुकानें खुल गई थीं।

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (एनईपी) में प्रस्तावित केंद्र के तीन भाषा के प्रावधान को खारिज कर दिया और कहा कि राज्य में लागू दो भाषा की नीति पर ही अमल किया जाएगा।

एनईपी में तीन भाषा के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में कई दशक से दो भाषा की नीति का पालन किया जा रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। 

मुख्यमंत्री ने यहां सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, ''तमिलनाडु कभी केंद्र की तीन भाषा की नीति का पालन नहीं करेगा। राज्य अपनी दो भाषा (तमिल और अंग्रेजी) की नीति पर कायम रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख