ताज़ा खबरें
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

उधगमंडलम: तमिलनाडु के उधगमंडलम जिला में अपनी बेटी का यौन शोषण करने वाले शख्स को उसके बुरे कर्मों का फल मिला है। अदालत ने यहां शुक्रवार को 40 साल के एक व्यक्ति को अपनी बेटी का यौन शोषण करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

तीन साल तक करता रहा यौन शोषण

बता दें, आरोपी साल 2014 से 2017 तक अपनी बेटी का यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी को इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी थी। इस यातना से परेशान बेटी ने सितंबर 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

चेन्नई: चीन और पाकिस्तान के साथ दोनों मोर्चों पर तनाव के बीच भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी। रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1 ए को राष्ट्र को समर्पित किया। तमिलनाडु और केरल के दौरे पर पीएम मोदी ने स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) चेन्नई में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को सौंपा। इसके बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु में एक के बाद एक कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने चेन्नई मेट्रो प्रोजेक्ट फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में योजनाओं की शुरुआत के बाद कहा, 'आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं, ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा'। उन्होंने बताया कि चेन्नई मेट्रो का तेज़ी से विकास हो रहा है, इस साल के बजट में इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 63,000 करोड़ से ज़्यादा रुपये आवंटित किए गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

कृष्णागिरि (तमिलनाडु)/बेंगलुरु: अन्नाद्रमुक से निष्कासित की गईं नेता वी के शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काटने के कुछ दिन बाद सोमवार को तमिलनाडु लौटीं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बेहद करीबी रहीं शशिकला सुबह करीब दस बजे कर्नाटक से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के अथिपल्ली पहुंचीं। यहां शशिकला के समर्थकों ने उनके काफिले पर फूल बरसाए और जश्न मनाया। तमिलनाडु में उनकी वापसी इस मायने में महत्वपूर्ण है कि अगले कुछ महीनों में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

इससे पहले वह, बेंगलुरु के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक रिसॉर्ट से रवाना हुई थी और उनके साथ उनके भतीजे एवं अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरण भी थे। समर्थनों के नारों के बीच वह करीब 200 वाहनों के काफिले के साथ रवाना हुईं। उन्होंने मास्क पहन रखा था और निकलने से पहले उन्होंने जयललिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।

नई दिल्ली: भाजपा और एआईएडीएमके तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को मदुरई रैली में इसका एलान किया। इसी साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। नड्डा ने कहा कि एमजीआर, जयललिता के साथ हमने पाया कि उन्होंने क्षेत्रीय आकांक्षाओं को राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ मिलाने का काम किया।

नड्डा ने कहा कि भाजपा ने आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और अन्य समान सोच वाली पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के सभी हिस्सों के साथ तमिलनाडु के विकास को सुनिश्चित किया है। कोविड प्रबंधन, कोरोना वैक्सीन, सीमा सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। तमिलनाडु की सभी समस्याओं को मोदी सरकार दूर करेगी। आपके राजनीतिक और सामाजिक समर्थन से ही यह संभव हो सकेगा। अगर आप तमिल संस्कृति की सुरक्षा चाहते हैं तो यह तभी संभव होगा जब भाजपा के साथ मुख्यधारा में शामिल होने का काम हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख