ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: तमिलनाडु में अपनी पहली चुनावी रैली में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने रविवार को अपनी सहयोगी भाजपा को दो टूक कहा है कि अगर हम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जीते तो भाजपा को सरकार में कतई शामिल नहीं करेंगे। भाजपा को यह स्वीकार करना चाहिए कि तमिलनाडु में हम बडे़ भाई की भूमिका में हैं।

रैली में अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने कहा, भाजपा को चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए के पलानीस्वामी की उम्मीदवारी का समर्थन करने और सरकार में उसकी (भाजपा) गैर भागीदारी जैसी शर्तों को मानना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर भाजपा को 2021 के अपने चुनावी विकल्पों पर पुनर्विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, अन्नाद्रमुक की शीर्ष नेता जे जयललिता और द्रमुक नेता एम करुणानिधि के निधन के बाद कई पार्टियां तमिलनाडु की राजनीति में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कुछ राष्ट्रीय दलों, अवसरवादियों और विश्वासघातियों की भीड़ ने द्रविड़ संगठनों पर दोषारोपण किया कि उन्होंने राज्य के 50 साल के शासन में तमिलनाडु को बर्बाद कर दिया।

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने राजनीति में कदम रख रहे अभिनेता कमल हासन पर गुरुवार को जमकर हमला बोला। हासन पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल किया कि बिग बॉस की मेजबानी करने वाला यदि राजनीति में आएगा तो क्या होगा?

उन्होंने कहा कि वह (कमल हासन) 70 साल की उम्र में बिग बॉस की मेजबानी कर रहे हैं। अगर बिग बॉस की मेजबानी करने वाले लोग राजनीति में आएंगे तो कैसा रहेगा? उनका काम अच्छे परिवारों को खराब करना है। अगर बच्चे देखते हैं, तो वे भी खराब हो जाएंगे, अच्छे परिवार भी खराब हो जाएंगे।

 

चेन्नई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मंगलवार को महान अभिनेता रजनीकांत के साथ राजनीतिक गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिया। इसे लेकर मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा, 'हम केवल एक फोन कॉल दूर हैं। अगर हमारी विचारधारा समान है और इससे लोगों को भला होता है तो हम अपने अहम को एक ओर रखकर एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।'

प्रख्यात अभिनेता कमल हासन ने इससे पहले तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक गठबंधनों में फेरबदल की ओर संकेत किया था। इसके साथ ही उन्होंने रजनीकांत के साथ एक संभावित राजनीतिक गठजोड़ से भी इनकार नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने हाल ही में एलान किया था कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। 

चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में कोरोना संक्रमण के अत्यधिक मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ दिनों में यहां 100 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से ज्यादातर विद्यार्थी हैं। बढ़ते कोरोना मामलों के चलते संस्थान के प्रबंधन को सभी विभागों को बंद करना पड़ा है। आईआईटी-एम के प्रबंधन ने सोमवार को सभी छात्रों को कोरोना जांच कराने को कहा है और यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन में भेजा जाएगा। 

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि कुल 104 विद्यार्थी और अन्य कुछ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अस्पताल में सभी भी स्थिति ठीक है। संस्थान की ओर से जारी एक सकुर्लर में कहा गया है कि सभी विभाग, केंद्रों और लाइब्रेरी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस सकुर्लर में सभी संकाय सदस्यों, परियोजना स्टाफ सदस्यों और शोधकतार्ओं को घर से काम करने की सलाह दी गई, जबकि छात्रों, विद्वानों और परियोजना स्टाफ सदस्यों को परिसर में और अपने छात्रावास के कमरों में खुद को सीमित रखने को भी कहा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख