ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके और एआईएडीएम के के गठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस को वर्ष 2016 के चुनाव में डीएमके ने 41 सीटें आवंटित की थीं, लेकिन वह महज 7 सीटें जीत पाई थी। लिहाजा सूत्रों का कहना है कि डीएमके इस बार कांग्रेस को 25 सीटें ही देने की पक्षधर है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके और एआईएडीएम के गठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस को वर्ष 2016 के चुनाव में डीएमके ने 41 सीटें आवंटित की थीं, लेकिन वह महज 7 सीटें जीत पाई थी। लिहाजा सूत्रों का कहना है कि डीएमके इस बार कांग्रेस को 25 सीटें ही देने की पक्षधर है। सूत्रों ने  यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट भी डीएमके देने को तैयार है। 

तमिलनाडु में पिछले चुनाव के प्रदर्शन और डीएमके गठबंधन में कई दलों को देखते हुए कांग्रेस इस बार ज्यादा सौदेबाजी करने की स्थिति में नहीं दिख रही है। सीटों के बंटवारे पर तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरि ने कहा था कि गेंद डीएमके के पाले में है।

चेन्नई: तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन ने चुनाव आयोग से राज्य में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव प्रचार से रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। एल मुरुगन ने आयोग से कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ 124ए आइपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं।

बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों के लिए छह अप्रैल से चुनाव होने हैं। राज्य में सिर्फ एक चरण में मतदान होगा, वहीं दो मई को परिणाम आएंगे। 

चेन्नई: आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शशिकला ने बड़ा एलान करते हुए राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। शशिकला ने आगामी विधानसभा चुनावों में एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं को एकता बनाए रखने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने डीएमके को हराने की इच्छा जाहिर की।

उन्होंने कहा कि अम्मा मेरी बहन की जैसी थी, मैं उनके गुजरने के बाद से ही सदमे में चली गई थी लेकिन अब उबरने की कोशिश कर रही हूं। मुझे कभी सत्ता से लोभ नहीं रहा। शशिकला ने आगे कहा कि मेरी बहन जयललिता के सपना को पूरा करने के लिए एआईडीएमके को अगले 100 वर्षों तक शासन करना चाहिए। उन्होंने पार्टी के सच्चे समर्थकों का शुक्रिया भीअदा किया।

बता दें कि अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी के शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काटने के बाद नौ फरवरी को तमिलनाडु लौटी थीं। जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया था। हालांकि अन्नाद्रमुक शशिकला से किनारा करती दिखी थी।

चेन्नई: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तेज होती तैयारियों के साथ लॉकडाउन 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है। तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होना है। लॉकडाउन के तहत सरकारी-निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक प्रतिष्ठान अलग-अलग समयावधि में थोड़े-थोड़े कर्मचारियों की ही उपस्थिति होगी। कोविड से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। कंटेनमेंट जोन को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक सेवा और छूट वाली अन्य सेवाओं के अलावा अन्य तरह की हवाई यात्राएं भी प्रतिबंधित रहेंगी।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। तमिलनाडु में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गई है वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गई। तमिलनाडु में अभी 4,022 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 490 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 8,35,024 हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख