हैदराबाद: दलित शोध छात्र रोहित वेमूला की खुदकुशी को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अप्पा राव पोदिले रविवार को यह कहते हुए छुट्टी पर चले गए कि मौजूदा 'गतिरोध' पर विराम लगाने के लिए उनको परिसर से थोड़ा दूर रहने की सलाह दी गई है। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, वीसी छुट्टी पर होंगे। वीसी की गैरहाजिरी में वरिष्ठ प्रोफेसर विपिन श्रीवास्तव आज (रविवार) से वीसी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। बहरहाल, इस बयान में वीसी के छुट्टी पर जाने की अवधि का उल्लेख नहीं किया गया है। यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब एक दिन पहले ही आंदोलनकारी छात्रों ने अपनी मांगों पर जोर देने के लिए 'चलो एचसीयू' मार्च का आह्वान किया है।
छात्रों की मांगों में वीसी को हटाए जाने की मांग भी शामिल है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर पोदिले ने छुट्टी पर जाने की पुष्टि की और कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, किसी का दबाव नहीं था। अपनी यूनिवर्सिटी के लिए यह मेरी चिंता है। हम अब इस मुद्दे का समाधान करना चाहते हैं। फिलहाल गतिरोध है और इस गतिरोध को खत्म करने के लिए हमें कुछ व्यवस्था करनी थी जहां मुझे सलाह दी गई कि परिसर से थोड़ा दूर रहिए और किसी को वहां कमान लेनी है। हमारे यहां वरिष्ठ प्रोफेसर को प्रभारी बनाए जाने की व्यवस्था है और यही हमने किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या स्थिति सामान्य होने पर वह फिर से प्रभार संभालेंगे, तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया।