ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे दरिया मंसूर इलाके में एक मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने आज तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के एक रात्रि गश्ती दल ने कुछ पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसते देखा और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों ने बीएसएफ कर्मियों की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और बीएसएफ गश्ती दल की तरफ आना जारी रखा और गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों की गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन घुसपैठिए मारे गए। बहरहाल, दो घुसपैठिए पाकिस्तानी सीमा की तरफ भागने में कामयाब रहे। यह मुठभेड़ अमृतसर जिले के अजनाला से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित दरिया मंसूर इलाके में हुई। घुसपैठिए युवा हैं और उनकी अभी शिनाख्त नहीं हुई है। मुठभेड़ के बाद बीएसएफ ने स्थल से तीन पाकिस्तानी मोबाइल फोन सेट और भारतीय करेंसी बरामद की है।

जालंधर से बीएसएफ के महानिरीक्षक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख