ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सुरक्षा बल किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस हैं। मुख्यमंत्री ने राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मीडिया से कहा, 'हालात पूरी तरह सामान्य हैं। हमारे सुरक्षा बल चौकन्ना हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देंगे।' अमरिंदर ने कहा कि वह पंजाब में कानून-व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से उन्होंने बात भी की है। अमरिंदर ने तत्काल सेना की मदद मुहैया कराए जाने को लेकर केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा और शांति बहाल होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी, उन्होंने उन जगहों का भी दौरा किया और आम नागरिकों तथा मनसा, मौर, बठिंडा, बालुआना और मलोट में तैनात पुलिस बलों से भी मुलाकात की है।

उन्होंने कहा, 'मैं प्रशासन, सेना और पुलिस बलों को सर्वश्रेष्ठ पेशेवराना अंदाज में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए बधाई देता हूं।.'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख