ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव और चार एक्ट पेश किए। वहीं दूसरी ओर, विपक्षी विधायकों ने केंद्रीय कृषि कानून की प्रतियां फाड़ी। विधानसभा में बिल पेश करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे केंद्रीय कृषि कानून की आलोचना करते हैं। केंद्र सरकार इस एक्ट को वापस ले, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इस कानून से किसानों का भला नहीं होगा, बल्कि उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार कृषि का मसला राज्य सरकार के हाथ में है, लेकिन इसपर केंद्र ने खुद ही निर्णय ले लिया जो कि नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में अंतिम फैसला राज्यों के ऊपर होना चाहिए। अमरिंदर ने इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से अपील की है कि ताजा अध्यादेश लाया जाए, जिसमें एमएसपी को शामिल किया जाए। साथ ही सरकारी एजेंसियों की प्रक्रिया को मजबूत किया जाए।

चंडीगढ़: पंजाब की कैप्टन अमरिंद सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केंद्र के कृषि बिलों की काट में आज विधानसभा में एक विधेयक पेश करने जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) ने शिरोमणि अकाली दल के साथ मांग की है कि अध्यादेश की कॉपी उन्हें पहले दिखाई जाए। इसकी मांग लिए उन्होंने विधानसभा के अंदर सो कर रात बिताई और अपना विरोध दर्ज कराया।

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में पेश किए जाने वाले प्रस्तावित कानून की प्रतियां नहीं मिलने के खिलाफ विपक्षी विधायकों ने कल विधानसभा के अंदर धरना दिया।

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार सुबह से शुरू हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज एक विधेयक लाएंगे। विधेयक को मंजूरी के लिए सदन में पेश किया जाएगा। हालांकि, विपक्षी दलों - आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने विधेयक के मसौदे को सार्वजनिक करने की मांग की थी।

चंडीगढ़: शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या मामले की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसआईटी गठन के आदेश दिए हैं। एसआईटी का नेतृत्व फिरोजपुर के डीआईजी करेंगे। बता दें कि एसआईटी ने पहले ही मामले की  जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। इस बात की जानकारी पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है।

 

तरनतारन (पंजाब): आतंकवाद के दौर में आतंकियों का बहादुरी से मुकाबला करने वाले बलविंदर सिंह भिखीविंड (62) की शुक्रवार सुबह उनके घर पर ही अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बलविंदर शौर्य चक्र विजेता थे और उनके जीवन पर कई टेली फिल्में भी बनी थीं। उनके परिवार को संदेह है कि यह हमला आतंकी हो सकता है। 

शुक्रवार सुबह सात बजे बलविंदर सिंह घर में थे। इसी दौरान दो पल्सर पर सवार दो युवक उनके घर के बाहर आकर रुके। एक युवक घर के बाहर ही खड़ा रहा। दूसरे युवक को बलविंदर सिंह ने अंदर अपने घर में बने ऑफिस में बुला लिया। अंदर आते ही युवक ने पिस्तौल निकालकर उन पर चार गोलियां दागीं। बलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उनके भाई रंजीत सिंह ने संदेह जताया है कि यह हमला आतंकी हो सकता है। बताया जाता है कि बलविंदर सिंह अपने घर के पास ही एवरग्रीन पब्लिक स्कूल भी चलाते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख