ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

संगरूर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानूनों से किसानों और मजदूरों को वैसे ही खत्म कर रहे हैं जैसे उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया था। राहुल ने एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पिछले छह वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की कोई भी नीति गरीबों, किसानों या मजदूरों के कल्याण के लिए नहीं थी। उन्होंने कहा, ''सभी नीतियां उनके तीन-चार चुनिंदा दोस्तों के लिए बनाई गई हैं।"

राहुल गांधी ने अनाजों की खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ''इस प्रणाली को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और अधिक संख्या में मंडियों को स्थापित करने की आवश्यकता है। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने की, किसानों को बुनियादी ढांचा मुहैया कराने, भंडार गृह स्थापित करने की आवश्यकता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ''नरेंद्र मोदी व्यवस्था को मजबूत नहीं कर रहे हैं... अगर मोदी बेहतर पीडीएस देते हैं और एमएसपी की गारंटी देते हैं, ज्यादा मंडियां देते हैं तो अंबानी और अडानी पैसा नहीं बना सकते।''

उन्होंने दावा किया कि नए कृषि कानून न केवल किसानों और मजदूरों के बल्कि पूरे देश के खिलाफ हैं और देश की आजादी को ''छीनने वाले हैं।

उन्होंने कहा, ''जिस प्रकार उन्होंने (मोदी) जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नोटबंदी से छोटे दुकानदारों और छोटे व मंझोले व्यवसायों को समाप्त कर दिया, उसी प्रकार वह किसानों और श्रमिकों को खत्म कर रहे हैं तथा इन तीन कानूनों से आपका गला काटा जा रहा है।" उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार से सवाल किया कि इस महामारी के समय भी कानून लाने की क्या जल्दी थी।

राहुल गांधी ने दावा किया कि इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री को लगता है कि अगर कोरोना वायरस के दौरान किसानों और मजदूरों को निशाना बनाया गया तो वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। राहुल केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में राज्य भर में खेती बचाओ यात्रा नाम से ट्रैक्टर रैलियों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने "अंबानी और अडानी जैसे लोगों" के ऋण को माफ कर दिया वहीं छोटे और मध्यम व्यवसायों को "समाप्त" कर दिया।

राहुल ने कहा, "मोदी जी, अंबानी और अडानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं और आप लोगों को यह समझना होगा।" उन्होंने कहा कि "अंबानी और अडानी" नहीं बल्कि छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय रोजगार पैदा करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि यह देश आने वाले समय में अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा क्योंकि मोदी ने रोजगार प्रदान करने वाली प्रणाली को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में किसानों को अगर मंडियों में किसी प्रकार की समस्या है तो वे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख