ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी वैसे-वैस बढ़ती जा रही है। बीजेपी के आरोपों पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में 'इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) काम के आधार पर जनता का समर्थन मांग रहा है, लेकिन भाजपा नफरत और द्वेष की राजनीति करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

'हम इस चुनाव में अपने काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं': जयराम 

कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि झारखंड के लोग किसी भी तरह के छलावे में नहीं आएंगे और कांग्रेस समर्थित गठबंधन को फिर से सेवा का मौका देंगे।

रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, पिछले पांच वर्षों में झारखंड की ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार ने राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आवास से लेकर सुरक्षा तक के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अस्थिर करने के ‘मोशाह’ के तमाम प्रयासों के बीच सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं लोगों को राहत प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा, साइकिल वितरण योजना के तहत 10 लाख बच्चों को साइकिल मिली। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत 80 स्कूल में सीबीएसई माध्यम से पढ़ाई शुरू की गई। पंचायत स्तर पर कुल 5 हजार स्कूलों को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है।

रमेश के अनुसार, प्री एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 35 लाख बच्चों को लाभ मिला, सावित्री भाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 9 लाख किशोरियों को 40,000 रुपये (प्रति किशोरी) की सहायता की गई और झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत लगभग 6.5 लाख किसानों का 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया गया।

उन्होंने झारखंड सरकार की कुछ अन्य योजनाओं का हवाला देते हुए कहा , हम इस चुनाव में अपने काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं, वहीं भाजपा अपनी वही पुरानी नफ़रत और द्वेष की राजनीति करके झारखंड के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। रमेश ने कहा, हमें विश्वास है कि झारखंड के लोग किसी भी तरह के छलावे में नहीं आएंगे और ‘इंडिया’ गठबंधन को फिर से सेवा का मौका देंगे। बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख