ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

चंडीगढ़: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी ताकत झोंकते दिख रहे हैं। इसी के चलते केजरीवाल ने आज पंजाब के गुरदासपुर में जनसभा की। जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट पर केजरीवाल ने कहा कि कल लुधियाना में बम ब्लास्ट हुआ यह सुनकर बहुत दुख हुआ। इस दौरान मौत भी हुई और कुछ लोग घायल हुए, जो अस्पताल में भर्ती हैं। उनसे मिलने के लिए भगवंत मान पहुंचे हैं। इसके पहले श्री हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की गई।

केजरीवाल ने सवाल किया कि ये सारी वारदात चुनाव के समय ही क्यों होती हैं। पिछली बार भी चुनाव के हफ्ते 10 दिन पहले मोड में बम ब्लास्ट हुआ था। 2015 में बरगाड़ी में बेअदबी का मामला हुआ था। उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से जिसने दरबार साहिब में जाकर बेअदबी की कोशिश की, वह खुद नहीं आया, उसको भेजा गया। कोई मास्टरमाइंड है, जिसने उसको भेजा और यह करवाया।

चंडीगढ़: कपूरथला लिंचिंग केस में गुरुद्वारे के केयरटेकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब कुछ देर पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कपूरथला लिंचिंग मामले में बेअदबी के कोई सबूत नहीं हैं। इसके बाद गुरुद्वारे के केयरटेकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। बता दें कि रविवार को कपूरथला के एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब' (सिख ध्वज) को हटाने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी।

पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारे के केयरटेकर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में करीब 100 अज्ञात लोगों के नाम भी हैं. इनमें से 25 से 30 हथियार से लैस थे।"

कपूरथला की घटना से पहले एक दिन पहले अमृतसर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें कथित बेअदबी को लेकर एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। चन्नी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा,"हमें कपूरथला में बेअदबी के प्रयास या इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कपूरथला जिले में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कपूरथला केस में कोई बेअदबी नहीं हुई थी। मामले में दर्ज एफआईआर में बदलाव किया जाएगा। रविवार को कपूरथला के एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब' (सिख ध्वज) को हटाने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। कपूरथला में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

कपूरथला की घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई इसी तरह की घटना के एक दिन बाद हुई, जिसमें शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने आज दूसरी घटना (कपूरथला मामले) में बेअदबी से इंकार किया। चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, "कपूरथला मामले में कोई बेअदबी नहीं हुई। यह हत्या थी। जांच चल रही है। प्राथमिकी (एफआईआर) में संशोधन यानी बदलाव किया जाएगा।"

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सूबे में पांच एकड़ तक के मालिकाना हक वाले करीब 1.09 लाख छोटे और सीमांत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज के निपटारे का एलान किया है। इस ऋण माफी योजना के अंतर्गत 1200 करोड़ रुपये के फंड जारी करने का भी एलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के 17 वारिसों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

राज्य सरकार पहले ही ऐसे 5.63 लाख किसानों के 4610 करोड़ रुपये के ऋण माफ कर चुकी है। इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली है, जबकि 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3630 करोड़ रुपये के कर्ज माफी का लाभ मिला है। एक महत्वपूर्ण फैसले में मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक, जिसे पहले लैंड मारगेज बैंक के नाम से जाना जाता था, के 2 लाख रुपये तक के कर्जदार 5 एकड़ तक की जमीन वाले छोटे और सीमांत किसानों को भी कर्ज माफी योजना के दायरे में लाने का एलान किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख