ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता/गुवाहाटी: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दो सप्ताह के अंदर आज (रविवार, 7 फरवरी) दूसरी बार पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर जा रहे हैं। इन दोनों राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं। पिछली बार प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के लिए 23 जनवरी को कोलकाता में थे, और उसी दिन एक लाख स्वदेशी लोगों को भूमि स्वामित्व सौंपने के लिए असम के सिबसागर जिले का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री आज असम के सोनितपुर जिले के ढेकिआजुली भी जायेंगे, जहां से वह चरैदेओ एवं विश्वनाथ जिलों में दो मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे और राज्यमार्गों के उन्नयन के लिये योजना की शुरूआत करेंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट 1100 करोड़ रुपये का है। प्रदेश के वित्त मंत्री हिमंत विस्व सरमा ने इसकी जानकारी दी। असम में सोनितपुर के ढेकिआजुली का सभा स्थल महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी प्रधानमंत्री ने उस ऐतिहासिक स्थान का दौरा नहीं किया है। जहां ब्रिटिश राज में हुए भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 13 लोग शहीद हुए थे।

मालदा: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने अहं को संतुष्ट करने के लिये राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी पूछा कि 'जय श्रीराम' के नारों के लेकर वह आपा क्यों खो देती हैं? नड्डा ने एक माह तक चलने वाले पार्टी के 'कृषक सुरक्षा अभियान' के अंतिम चरण में शिरकत करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने बनर्जी और उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 'नमस्ते और टाटा' कहने का मन बना लिया है।

नड्डा ने आरोप लगाया, 'ममता दी ने बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना के लाभों से वंचित करके अन्याय किया। उन्होंने अपने अहं को संतुष्ट करने के लिये यह कल्याणकारी योजना लागू नहीं होने दी। अब जब बंगाल के किसानों के खुद यह महसूस हुआ कि योजना लागू होनी चाहिये, तब जाकर उन्होंने कहा कि इसे लागू करेंगी। 70 लाख किसान दो साल से सालाना छह हजार रुपये की मदद से वंचित हैं।' भाजपा अध्यक्ष ने मालदा के शाहपुर गांव में 'कृषक सुरक्षा सह-भोज' के तहत किसानों के साथ भोजन भी किया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेजी है। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिए हैं कि भारतीय चुनाव आयोग अगले सात-आठ दिनों में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की ऐलान कर सकता है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, “चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले सात से आठ दिनों में होने की संभावना है। हमारे पास अब ज्यादा समय नहीं है।" आपको बता दें कि 294 सीटों वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा में मार्च-अप्रैल के महीन में चुनाव होने की उम्मीद है।

टीएमसी प्रमुख ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों की घोषणा करने की यह बात को कम से कम दो बार दोहराई। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर बंगाल के लिए कई योजनाओं और विकास परियोजनाओं की घोषणा की है। इनका बहुत सारा काम अभी होना बाकी है, जो चुनाव समाप्त होने के बाद किया जाएगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में उभरती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लामबंदी शुरू हो गई है। बिहार की प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन बनाने के लिए सहमति व्यक्त कर दी है। 

गठबंधन को लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की। वहीं, टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में बातचीत की। एनसीपी प्रमुख ने ममता बनर्जी से फोन पर भी बात की।

बंगाल से मंगलवार को पटना लौटने के बाद आरजेडी नेता श्याम रजक ने मीडिया से कहा कि मैं अभिषेक बनर्जी से मिला और हम एक एजेंडे पर सहमत हुए हैं। बंगाल में भाजपा को पराजित करना हमरा एकमात्र लक्ष्य है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख