ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना ही निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कभी लोकगीतों में कलकत्ता के गुण गाए जाते थे। उन्होंने कहा कि कभी गीत गाते थे कि कमाने कलकत्ता गए हैं। उन गीतों में यह बताया जाता था कि परिवार का शख्स जब कलकत्ता से लौटकर आएगा तो क्या लेकर आएगा। आज यह स्थिति नहीं है। उस दौर में कलकत्ता बिहार, पूर्वोत्तर समेत तमाम राज्यों के लिए आदर्श शहर था, लेकिन आज बंगाल के युवा खुद पलायन को मजबूर हैं ताकि रोजगार हासिल कर सकें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के राज में उनके नेताओं की तो शान बढ़ी है, लेकिन गरीब परेशान हुआ है। टीएमसी के लिए 'टोलाबाज' शब्द का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोगदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष की जगह अब टोलाबाजी ने ले ली है। पीएम मोदी ने कहा कि हर साल किसानों को 6,000 रुपये देने वाली पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम पर भी अड़ंगा लगाया गया।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को कथित कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी। रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं।रुजिरा ने सोमवार को समन का जवाब देते हुए सीबीआई से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच अपने आवास पर आने को कहा। उन्होंने सीबीआई को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘हालाकि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है।

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा रविवार को भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला चोरी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस थमाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनके अंदर जान है, वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाली नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कहा, ''हमें जेल से डराने का प्रयास नहीं करें, हमने बंदूकों का सामना किया है और हम चूहों से लड़ने से नहीं डरते।'' मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साल 2021 में केवल एक खेल होगा और उस मैच में मैं गोलकीपर होऊंगी और यह देखना चाहती हूं कि कौन जीतता है और कौन हारता है।

सीबीआई की टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को पश्चिम बंगाल स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) से कोयला चोरी के मामले में जांच अधिकारी, सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार की ओर से जारी नोटिस थमाया। इस मामले में अनूप मांझी को कथित मास्टरमाइंड बताया जाता है।

बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया जिसके बाद भगवा दल और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। भाजपा ने जहां मिनाखा में रैली पर हुए हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया तो वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप से इंकार किया और कहा कि भगवा दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में स्थित तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने बताया कि मिनाखा थानांतर्गत मलांचा में भाजपा की 'परिवर्तन रैली में पीछे चल रहे दो वाहन पथराव के चलते क्षतिग्रस्त हो गए। भाजपा ने दावा किया कि बम फेंके जाने से चार पार्टी कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। पुलिस ने हालांकि, कहा कि हमले में कोई बम नहीं फेंका गया और न ही किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। इसने कहा कि वाहनों पर हमले के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा नेता ने ट्वीट किया कि मिनाखा थानांतर्गत बसीरहाट के मलांचा में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने परिवर्तन यात्रा पर हमला किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख