कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को पेट्रोलियम मंत्रालय और सड़क परिवहन विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी। हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरा और इस तरह की परियोजनाओं की सौगात बेहद अहम माने जा रहे हैं।
बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है और इस चुनाव में भाजपा ने 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 दिन में यह दूसरा बंगाल दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार तक कर दिया था। दरअसल, पीएम मोदी के संबोधन से पहले ममता बनर्जी को बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर भाषण देना था।
परंतु उनके मंच पर भाषण देने के लिए खड़े होने पर सामने बैठे लोगों ने भगवान राम का नाम लेकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। नारेबाजी को सुनकर ममता बनर्जी ने अप्रसन्नता जताते हुए भाषण देने से मना कर दिया था।
वहीं दूसरी ओर, दो दिन पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को रात 11 बजे कोलकाता पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में इस्राइली दूतावास के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा टाल दिया था। बंगाल पहुंचने के बाद अमित शाह के शनिवार और रविवार के कार्यक्रम पहले से तय थे। शाह को रविवार की दोपहर में हावड़ा जिले में पार्टी की एक रैली में टीएमसी के असंतुष्ट नेताओं का स्वागत करना था।
हालांकि शाह का दौरा रद्द होने के बाद आनन-फानन में तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को बीते शनिवार को हवाई मार्ग से बंगाल से दिल्ली लाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं दिल्ली लाए जाने के बाद उनकी शाह से मुलाकात कराई और साथ ही साथ भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई।