कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार देर रात बम से हमला हुआ. हमले में मंत्री और छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाके में घायल श्रममंत्री जाकिर हुसैन की सर्जरी की जाएगी। उनके पैरों और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। बम धमाके की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निकल चुकी है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर मंत्री जी पर हुए हमले की निंदा करता हूं। इस घटना से चिंतित हूं, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक- राज्यसरकार में श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे कि तभी अज्ञात हमलवारों ने मंत्री पर बम से हमला किया। हमलावर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से अचानक धमाका होता है और चिल्लाने की आवाजें आती हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही चुनावों की घोषणा हो सकती है। भाजपा भी चुनावों में पूरा दम लगा रही है। पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी पथराव की घटना हुई थी। कभी तृणमूल तो कभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें भी अक्सर आती रहती है। भाजपा फिलहाल वहां परिवर्तन यात्रा कर रही है। जिसमें भाजपा के सभी बड़े नेता कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन में पीएम मोदी के जाने की भी संभावना है।