ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए "दंगाबाज" और "दैत्य" जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया। ममता ने तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता के हुगली में हुई रैली के दौरान कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी देश का सबसे बड़ा दंगाबाज है।" दंगाबाज शब्द का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भाजपा द्वारा इस्तेमाल "तोलाबाज" शब्द का जवाब माना जा रहा है। बंगाल में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं औऱ इसको लेकर भाजपा और टीएमसी में जुबानी जंग तेज हो गई है।

ममता ने यह भी एलान किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी "बुरा समय" पीएम मोदी का इंतजार कर रहा है। ट्रंप नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में गोलकीपर की मुख्य भूमिका में हैं और भाजपा एक भी गोल करने में कामयाब नहीं होगी। ममता का यह तीखा हमला अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई की पूछताछ के एक दिन बाद आया है।

नई दिल्ली: आईआईटी खड़गपुर के 66 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस कैंपस से निकलकर आपको सिर्फ अपना नया जीवन ही स्टार्ट नहीं करना है, बल्कि आपको देश के करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाले स्टार्ट अप भी बनाने हैं। इसलिए ये जो डिग्री, ये जो मेडल आपके हाथ में है, वो एक तरह से करोड़ों आशाओं का आकांक्षा पत्र है, जिन्हें आपको पूरा करना है।'

बताया गया था कि प्रधानमंत्री आज आईआईटी खड़गपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का भी उद्घाटन करेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर द्वारा शिक्षा मंत्री के समर्थन से स्थापित किया गया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 23 फरवरी, 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी खड़गपुर के 66 वें दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थान के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया।

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष को मंगलवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के समर्थकों ने उस समय काले झंडे दिखाए जब वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने दार्जिलिंग पहुंचे। भाजपा की राज्य व्यापी ‘परिवर्तन यात्रा’ में शामिल होने यहां पहुंचे घोष को जीजेएम के समर्थकों ने घूम रेलवे स्टेशन के पास काले झंडे दिखाए। जीजेएम समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार दार्जिलिंग लोकसभा सीट से जीतती है, लेकिन विकास के मामले में केंद्र द्वारा इस इलाके की लगातार अनदेखी की गई। जीजेएम समर्थकों ने भाजपा नेता के खिलाफ ‘वापस जाओ’ के नारे भी लगाए।

घोष ने दावा किया कि इस घटना के पीछे बिमल गुरुंग और तृणमूल कांग्रेस है क्योंकि पहाड़ों में भाजपा के बढ़ते समर्थन से वे चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की यही स्थिति है, विपक्षी पार्टियों को उनका राजनीतिक कार्यक्रम करने नहीं दिया जाता। हम इस भय के माहौल को बदलना चाहते हैं।’’

नई दिल्ली: शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय डे और कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की अवमानना याचिका पर बंगाल सरकार ने सवाल उठाया है। ममता सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि चुनाव के कारण सीबीआई पुराने केस को खोलना चाहती है। सीबीआई का कहना है कि अवमानना केस पहले से ही चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है।

बता दें कि चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की है। यह याचिका पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय कुमार डे, डीजीपी और कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ दाखिल की गई है। कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ की मांग करते हुए सीबीआई ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ त्रिणमूल और शारदा समूह के साथ मिलकर बिधाननगर पुलिस ने राजीव कुमार के कहने पर सबूत छुपाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख