ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: भारतीय वायु सेना के एक युवा कारपोरल अधिकारी की जान लेने वाले हिट एंड रन मामले के एक और आरोपी को कोलकाता पुलिस ने शहर के बंदरगाह इलाके से गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त देवाशीष बोराल ने बताया ‘जॉनी को सुबह बंदरगाह इलाके में एक मकान से गिरफ्तार किया गया। 13 जनवरी को हुई घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं था।’ दूसरे आरोपी सोनू को कल सुबह दिल्ली से और मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब को शनिवार को शहर के बेकबागान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सोनू और जॉनी दोनों ही सांबिया के कथित साथी हैं जिसकी ऑडी ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान युवा आईएएफ अधिकारी को कथित तौर पर कुचल डाला था।

अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी के लिए पुलिस अब तीनों से पूछताछ करने की योजना बना रही है। बताया जाता है कि जॉनी घटना के बाद से झारखंड में था लेकिन फिर कोलकाता आ गया क्योंकि कोलकाता पुलिस का एक दल उसका पीछा कर रहा था। कोलकाता में वह एक परिचित के बंदरगाह इलाके स्थित एक मकान में छिपा था और एक सूत्र ने शहर की पुलिस को इसकी सूचना दी। बोराल ने बताया कि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वह उसी कार में था जिस कार को सांबिया चला रहा था अथवा एक अन्य कार से ऑडी के पीछे चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय चैनलों को जॉनी ने एक क्लिप वितरित की है जिसमें दावा किया गया है कि सांबिया अकेले ही कार चला रहा था और वह तथा सोनू एक अन्य कार में थे। सूत्रों ने बताया कि उसी वीडियो में उसने यह भी दावा किया कि सांबिया और अन्य ने 12 जनवरी की मध्य रात्रि को दोईघाट में शराब की एक पार्टी की थी जिसके खत्म होने के बाद नशे की हालत में सांबिया ने ऑडी चलाई। कल सोनू उर्फ शाहनवाज खान को कोलकाता पुलिस के एक दल ने दिल्ली में उसके मामा के घर से गिरफ्तार किया। सांबिया को गत शनिवार को पार्क सर्कस . बेकबागान इलाके में उसके ससुराल के पास से पकड़ा गया। 21 वर्षीय कारपोरल की रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान एक कार की टक्कर लगने के बाद मौत हो गई थी। यह कार तीन अवरोधक तोड़ते हुए परेड स्थल में घुसी थी और आईएएफ अधिकारी को टक्कर मारने के बाद कुचल डाला था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख